सिडनी। WTC Final : आखिर वही हुआ जिसका डर था। भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गया है। इसी के साथ टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। ये पहला मौका होगा, जबकि भारत टेस्ट क्रिकेट की इस खिताबी चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल रही है। टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज गंवाई है। WTC Final की दौड़ में बने रहने के लिए भारत का सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसके और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल 11 जून से लॉर्ड्स में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका पहले ही WTC Final के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
With a 3-1 series win, Australia have booked their spot to defend their WTC title in the final 🥇
They will meet South Africa now at Lord’s ✨ https://t.co/62ZjPEw7RL #AUSvIND pic.twitter.com/yPB1TZJrzZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 5, 2025
ऑस्ट्रेलिया को अभी श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इसके परिणाम से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे अभ्यास के तौर पर देखेगी। ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में डिफेंडिंग चैंपियन भी है। उसने 2023 में भारत को हराकर ही टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। भारत को पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने और फिर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
Circle June 11 in your calendars 🗓️
The stage is set for the #WTC25 Final 🏏
More ➡️ https://t.co/0ceIOalXDI pic.twitter.com/OlQoR2fbtp
— ICC (@ICC) January 5, 2025
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया ने 63.73 अंक प्रतिशत के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत 66.67 रहा। टीम इंडिया तालिका में तीसरे स्थान पर रही। भारत अगर सिडनी टेस्ट जीत जाता और फिर श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 2-0 से हराने में कामयाब होता तो भारतीय टीम WTC Final के लिए क्वालिफाई कर सकती थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज भी 3-1 से जीती, WTC Final में पहुंची
ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में 19 टेस्ट खेले और सिर्फ नो मुकाबले जीते। आठ में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दो टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत के कुल अंक 114 रहे और टीम 50.00 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 17 टेस्ट खेले हैं और 11 में जीत हासिल की है। चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 130 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में 11 मैच खेले और सात टेस्ट में जीत हासिल की। दो सीरीज पहले तक भारत का WTC Final खेलना तय लग रहा था लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया।
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में बुमराह, पंत और विराट ने बनाए बड़े रिकॉर्ड
ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समाप्त हुई थी। टीम इंडिया को दूसरी पारी में चार रन की बढ़त हासिल थी। भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई थी और कुल 161 रन की बढ़त हासिल की थी।