WTC Final: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, दूसरी पारी में स्कोर 225 पार, 400 रनों की बढ़त

0
63
WTC Final IND vs AUS Live Score today Day 4 Updates India vs Australia

लंदन। WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप (WTC) के खिताब पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। WTC Final मुकाबले के चौथे दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 56* और मिचेल स्टार्क 24* रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया की लीड 402 रन हो चुकी है।

फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के पहले सेशन में दोनों टीमों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन बनाए, तो भारत को दो सफलताएं मिलीं। चौथे दिन मैच के पहले सत्र में कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया।

WTC Final: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये नया कीर्तिमान

पहली पारी में 173 रनों से पिछड़ा भारत

WTC Final में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने 151/5 के स्कोर से आगे खेला शुरू किया। केएस भरत जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। रहाणे 89 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे आउट होने के बाद भारतीय टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। हालांकि, शार्दुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे और शार्दुल की पारियों के दम पर भारत ने मैच के दौरान फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया था।

WTC Final: इस खिलाड़ी ने बचाई फाइनल में भारत की लाज

WTC Final: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 

भारत की प्‍लेइंग 11 (WTC India Playing 11) – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 (WTC Australia Playing 11) – डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here