WTC Final: कोहली और गिल पर भड़के फैंस, बोले-IPL ने डूबो दी इनकी लुटिया

0
266
WTC Final ind vs aus fans trolling virat kohli and shubhman gill for poor performance, blaming ipl

मुंबई। WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। जबकि चौथी बार पिछले 10 साल में भारतीय टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। लेकिन एक बार फिर से यह इंतजार पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, यह क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है कभी भी कुछ भी हो सकता है, पर जिस तरह से पहले दो दिन टीम इंडिया ने खेला उस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में है। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। ज्यादातर लोग टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

WTC Final: राह मुश्किल है लेकिन खत्म नहीं हुई उम्मीदें, टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

सपाट पिचों पर टी20 खेलने के बाद सीधे पहुंचे लंदन

दरअसल, अचानक भारत की पाटा पिचों पर टी20 क्रिकेट खेलने के 10 दिन बाद खिलाड़ी WTC Final खेलने आ गए। इससे साफ नजर आता है कि आईपीएल किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से ज्यादा जरूरी हो गया है। फिर चाहें वनडे वर्ल्ड कप को शिफ्ट करना ही क्यों ना हो? पिछले सालों में वर्ल्ड कप अक्सर मार्च से मई के बीच में होता था। पर अब अगर यह कहें कि आईपीएल है तो मुमकिन है यह गलत नहीं होगा। इस आईपीएल के कारण वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट को भी अक्टूबर-नवंबर में शिफ्ट कर दिया गया। यह सब सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है।

Women’s Junior Asia Cup: सेमीफाइनल में पहुँची Team India, चीनी ताइपी को 11-0 से रौंदा

विराट कोहली, शुभमन गिल जमकर हुए ट्रोल

आईपीएल में अपनी बहादुरी दिखाते हुए शुभमन गिल ने जहां तीन शतक लगाए थे, वहीं विराट कोहली ने भी बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोक दी थीं। हर किसी को उम्मीद थी कि यह भारतीय जांबाज ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर देंगे। लेकिन, WTC Final में हुआ उल्टा यह स्टार जिनको भारत में काफी जल्दी स्टारडम मिलता है वह ओवल की पिच पर फुस्स हो गए। ऐसा सिर्फ इस बार नहीं हुआ बल्कि पिछले सालों में कई बार हुआ है। सिर्फ ओवल नहीं अपने घर पर भी ऐसा हुआ है। हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उठा लीजिए। अहमदाबाद टेस्ट जहां पटरा पिच थी उसके अलावा कहीं भी भारतीय बल्लेबाजों का कैसा प्रदर्शन था। दिग्गजों से भरी इस टीम ने हमेशा पिछले कुछ सालों में निराश किया है।

WTC Final Live: दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत ने 5 विकेट पर बनाए 151 रन, रहाणे और भरत क्रीज पर मौजूद

ड्रेसिंग रूम में चिल करते दिखे बल्लेबाज

आखिर कब तक यह कहकर बचा जा सकता कि खिलाड़ी हैं, बुरे दिन आते हैं लेकिन आईसीसी इवेंट में लगातार बुरे दिन और घरेलू सीरीज में जीत पर जीत यह दिखाता है, खामियां कहीं ना कहीं सिस्टम में हैं! खिलाडिय़ों की मानसिकता में हैं, या फिर उनकी प्राथमिकताएं अब शायद बदल गई हैं! जिस शिद्दत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं वो जुनून शायद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कम दिखता है। उसका नजारा सोशल मीडिया पर गुरुवार को दिखा जब WTC Final में विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया को मझधार में डालकर ड्रेसिंग रूम में चिल करते दिखे। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही और फैंस जमकर लताड़ लगा रहे हैं। फैंस जहां निराश हैं, मायूस हैं वहीं खिलाड़ी एकदम बेफिक्र नजर आ रहे हैं।

WTC Final: रोहित की कप्तानी पर भडक़े सौरव गांगुली, बोले-अगर मैं कप्तान होता तो…!

फैंस को एक अदद आइसीसी ट्रॉफी की तलाश

WTC Final में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार आईपीएल पर गुस्सा निकाल रहे हैं। फैंस का मानना है कि आईपीएल के कारण ही टीम इंडिया पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पा रही है। टीम ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था और आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी। यानी उस समय तक भी आईपीएल के 6 सीजन हो चुके थे। पर कुछ लोग कहेंगे कि उस वक्त एमएस धोनी कप्तान थे। बिल्कुल सही है लेकिन धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ थे। उसके बाद ऐसा क्या हुआ जो यह सवाल उठने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here