साउथैम्पटन । WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आज पांचवा दिन है। पिछले 4 दिनों में बारिश के कारण अधिकांश खेल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि आज साउथैम्पटन में बारिश की संभावना कम है और उम्मीद की जा रही है कि पूरे दिन का खेल हो सकेगा।
Euro Cup 2020: नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रिया, यूक्रेन को दी 1-0 से मात
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम कुछ हद तक साफ रहेगा। हालांकि शाम को बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। दिन भर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में यह भी संभव है कि बारिश नहीं हो तो भी खराब रोशनी मैच को प्रभावित करे। सोमवार को मैच के चौथे दिन बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था।
PAKW vs WIW: वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम घोषित
WTC Final: 4 दिन में हुआ सिर्फ 141 ओवर्स का खेल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) को बारिश ने किस कदर प्रभावित किया है इसका अंदाजा पिछले 4 दिनों में हुए खेल से लगाया जा सकता है। सामान्य तौर पर 1 दिन में न्यूनतम 90 ओवर फेंके जाते हैं इस लिहाज से 4 दिन में करीब 360 ओवर का खेल हो जाना चाहिए था। इसके उलट इन 4 दिनों में महज 141 ओवर का ही खेल हो पाया है। मैच का पहला और चौथा दिन तो पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया और इन 2 दिनों में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है लेकिन अभी तक के हालातों को देखते हुए मैच का ड्रा होना तय है।
जुड़वा बच्चों के पिता बने Usain Bolt, शेयर की फोटो
ड्रॉ होने पर दोनों टीम संयुक्त विजेता होंगी
ICC ने पहले ही साफ कर दिया है कि यदि फाइनल मैच (WTC Final) ड्रॉ या टाई रहता है, तो इसका फैसला अलग से नहीं किया जाएगा। बल्कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा। चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।
Copa America: चिली ने कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करना किया स्वीकार
4 दिन में नतीजा नहीं तो रिजर्व डे का इस्तेमाल
WTC Final में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला और चौथा दिन धुलने के बाद अब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाना लगभग तय है। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।