WTC Final: न्यूजीलैंड 249 पर सिमटी, भारत दूसरी पारी में 35/1

0
887
WTC Final Day 5 Live Rain washed out one hour of play, Williamson-Taylor at the crease IND vs NZ Latest news

साउथम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। 5वें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई। इससे पहले भारतीय टीम ने 217 रन बनाए थे। इस लिहाज से कीवी टीम ने 32 रन की बढ़त बना ली है। जवाब में अपनी दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए। फिलहाल, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए।

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 54 और कप्तान केन विलियम्सन ने 49 रन की पारी खेली। कॉनवे के करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। उनके अलावा टॉम लाथम ने 30, टिम साउदी ने भी 30 और काइल जेमिसन ने 21 रन बनाए। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके।

WICKET!@MdShami11 gets the breakthrough! Shubman Gill dives to his right at extra cover and takes a stunner of a catch.

ICC का ऐलान, स्पेन में पहली बार आयोजित की जाएगी वनडे सीरीज

 

न्यूजीलैंड टीम 101/2 रन से आगे खेलना किया शुरू 

WTC Final के पांचवें दिन  न्यूजीलैंड टीम ने 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। विलियम्सन और टेलर ने टीम को सधी शुरुआत दी। पहले घंटे में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 12 ओवर में 16 रन जोड़े। यहां से कीवी टीम को 117 रन पर तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को 11 रन पर पवेलियन भेजा। शुभमन गिल ने ऑफ साइड में शानदार कैच लपका। न्यूजीलैंड ने 134 रन पर चौथा विकेट गंवाया। ईशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। निकोल्स 7 रन ही बना सके। टीम 1 रन ही जोड़ सकी थी कि शमी ने 5वां झटका दिया। उन्होंने बीजे वाटलिंग को क्लीन बोल्ड किया।

Sachin Tendulkar चुने गए 21वीं सदी के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज

WTC Final: 4 दिन में हुआ सिर्फ 141 ओवर्स का खेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) को बारिश ने किस कदर प्रभावित किया है इसका अंदाजा पिछले 4 दिनों में हुए खेल से लगाया जा सकता है। सामान्य तौर पर 1 दिन में न्यूनतम 90 ओवर फेंके जाते हैं इस लिहाज से 4 दिन में करीब 360 ओवर का खेल हो जाना चाहिए था। इसके उलट इन 4 दिनों में महज 141 ओवर का ही खेल हो पाया है। मैच का पहला और चौथा दिन तो पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया और इन 2 दिनों में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है लेकिन अभी तक के हालातों को देखते हुए मैच का ड्रा होना तय है।

SAI ने टॉप्स सीईओ पद के लिए मांगे आवेदन

ड्रॉ होने पर दोनों टीम संयुक्त विजेता होंगी

ICC ने पहले ही साफ कर दिया है कि यदि फाइनल मैच (WTC Final) ड्रॉ या टाई रहता है, तो इसका फैसला अलग से नहीं किया जाएगा। बल्कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा। चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।

4 दिन में नतीजा नहीं तो रिजर्व डे का इस्तेमाल 

WTC Final में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला और चौथा दिन धुलने के बाद अब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाना लगभग तय है। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here