लंदन। WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के नए संकटमोचक बन कर उभरे हैं। विदेशी जमीन पर जब टीम इंडिया मुश्किल में होती है तो शार्दुल कभी गेंद से काम आते हैं तो कभी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हैं। और अपनी टीम को संकट से उबारते हैं। यही कारनामा उन्होंने इस बार इंग्लैंड के ओवल में कर दिखाया। WTC Final में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 गेंद पर 51 रन की शानदार पारी खेली। उनका टेस्ट में यह चौथा अर्धशतक है। उनकी इस बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया फॉलोआन टालने में सफल हो सकी।
FIFTY!
A gritty and important half-century by @imShard here at the Oval 🫡🫡
His 4th in Test cricket.
Live – https://t.co/0nYl21oYkY… #WTC23 pic.twitter.com/dsk4T0muap
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
शार्दुल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 152 रन था। एक छोर पर अजिंक्य रहाणे डटे हुए थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से जोड़ीदार की जरूरत थी। यह भूमिका शार्दुल ने बखूबी निभाई। उन्होंने रहाणे के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। रहाणे और शार्दुल की साझेदारी ने भारत के ऊपर से फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया। शार्दुल नौवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमटी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त मिली।
WTC Final Live: आज भारत ने की जबरदस्त वापसी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 123 रन
ओवल में शार्दुल ने ठोका लगातार तीसरा अर्धशतक
शार्दुल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ओवल के लॉर्ड बन गए हैं। उन्होंने इस मैदान पर लगातार तीसरी पारी में अर्धशतक लगाया। पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब शार्दुल ने कमाल किया था। उन्होंने 2021 में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। शार्दुल जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 117 रन था। उन्होंने 36 गेंद पर 57 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जब भारत का स्कोर छह विकेट पर 312 रन था तब शार्दुल ने 72 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी। भारत उस टेस्ट में 157 रन से जीता था।
ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की
शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रैडमैन ने 1930 से 1934 तक ओवल में लगातार तीन पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, बॉर्डर ने 1985 से 1989 तक ऐसा किया था।
शतक से चूक गए अजिंक्य रहाणे
WTC Final में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले। नाथन लियोन ने एक विकेट लिया।