WTC Final: कोच द्रविड ने बता दिया प्लान, रहाणे की प्लेइंग XI में एंट्री तय

0
307
WTC Final coach rahul dravid revealed team india’s plan, ajinkya rahane set to return in playing xi

लंदन। WTC Final: टीम इंडिया ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता है। इसके बाद भारतीय टीम पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में श्रीलंका से, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन अब इससे पहले ही भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

Women’s Junior Asia Cup: लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुँची Team India, मलेशिया को 2-1 से हराया

अजिंक्य रहाणे खेलने के लिए तैयार

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अजिंक्य रहाणे 18 महीने के बाद वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। असफल होने पर उनका करियर भी समाप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि WTC Final के लिए वह टीम के साथ है। कुछ खिलाडिय़ों के चोटिल होने के कारण उसे टीम में वापसी करने का मौका मिला। हमारे पास उस जैसा कुशल खिलाड़ी है।

UAE vs WI: शारजाह के ‘किंग बने ब्रेंडन’, अपने शतक के दम पर वेस्टइंडीज को जिताया

विदेशों में किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि WTC Final के लिए अजिंक्य रहाणे के आने से टीम में अनुभव का इजाफा हुआ है। वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और यहां तक कि इंग्लैंड में भी उसने कुछ शानदार पारियां खेली हैं। उसकी अगुवाई में टीम ने कुछ अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। मैं नहीं चाहता कि वह इसे एकमात्र अवसर के रूप में देखे। वह स्लिप में शानदार फील्डर भी है।

French Open: 17वीं बार क्वार्टर फाइनल में जोकोविच, राफेल नडाल को पीछे छोड़ा

द्रविड ने पुजारा को बताया की फैक्टर

चेतेश्वर पुजारा ने हाल में काउंटी क्रिकेट में ढेरों रन बनाए और राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी सलाह से टीम को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई। उसने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उसे काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है। इसलिए WTC Final से पहले हमने उसके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उसकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here