WTC Final से पहले बड़ी चुनौती, IPL की खुमारी के बाद टेस्ट मोड में कैसे आएगी टीम इंडिया!

0
123

मुंबई। WTC Final में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होने वाली है। ये मैच 7 जून से ओवल में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता वयक्त की है। सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय खिलाडिय़ों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी20 फॉर्मेट से बाहर निकलने की होगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सात जून से ‘द ओवल’ में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेकर पहुंचेंगे। आईपीएल सोमवार को समाप्त हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड बराबरी करते हुए पांचवीं ट्रॉफी हासिल की।

Wrestler’s Protest: पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग खफा, WFI को सस्पेंड करने की धमकी

टी20 फॉर्मेट से आ रहे ज्यादातर खिलाड़ी

गावस्कर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी20 फॉर्मेट खेलकर आएगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है। इसलिए मुझे लगता है कि WTC Final में टीम के सामने यह बड़ी चुनौती होने वाली है। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी भारतीय खिलाडिय़ों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे फॉर्मेट के अनुरूप ढले हुए हैं क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। गावस्कर ने कहा कि उनके पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते रहे हैं इसलिए वही एकमात्र खिलाड़ी होगा जो इन परिस्थितियों में लंबा फॉर्मेट में खेल रहा था। इसलिए उनके लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है।

Cricket: IPL खत्म लेकिन बरकरार रहेगा क्रिकेट का रोमांच, जान लीजिए पूरा कैलेंडर

रहाणे ने किया आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

अंजिक्य रहाणे ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के बाद आईपीएल में मजबूत वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सीजन में खिताब जीतने में मदद की। उनके बारे में गावस्कर ने कहा कि 34 साल के इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि उसे इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में काफी रन जुटाए हैं। इसलिए हां, मुझे लगता है कि वह WTC Final में पांचवें नंबर पर अहम खिलाड़ी साबित होगा। मेरा यह भी मानना है कि उसे खुद को साबित करना है, मुझे अब भी लगता है कि उसमें काफी क्रिकेट बचा है और यह उसके लिए शानदार मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here