मुंबई। WTC Final 2025 में भारत की एंट्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को तीन पेनल्टी प्वाइंट्स देकर सजा सुनाई है। दोनों टीमों पर ये पेनल्टी क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में स्लो-ओवर रेट के कारण लगाई गई है। इस कारण दोनों को ही डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में करारा झटका लगा है। इंग्लैंड तो पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। दूसरी ओर इस पेनल्टी से कीवी टीम की उम्मीदों को बहुत तगड़ा झटका लगा है। प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड के 3 अंक कटने के बाद अब कीवी टीम टेबल में चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं श्रीलंका को नंबर-4 तोहफे के रूप में मिल गया है। इस उलटफेर का अप्रत्यक्ष फायदा Team India को मिल गया है।
Changes in the race to the #WTC25 final following sanctions to New Zealand and England.https://t.co/HpJ5M0fM1p
— ICC (@ICC) December 3, 2024
आईसीसी के फैसले के बाद न्यूजीलैंड का पॉइंट्स प्रतिशत अब घट कर 47.92 हो गया है। ऐसे में अपने अगले सारे मैच जीतकर उसका प्रतिशत अधिकतम 55.36 तक जा सकता है। यही कारण है कि न्यूजीलैंड की टीम की फाइनल में एंट्री संभावनाएं काफी कम हो गई हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और भारत टेबल में कीवी टीम से आगे हैं। लिस्ट में टीम इंडिया पहले (61.11), दक्षिण अफ्रीका दूसरे (59.26), ऑस्ट्रेलिया तीसरे (57.26) और श्रीलंका (50) चौथे स्थान पर विराजमान है। अब न्यूजीलैंड का WTC Final का समीकरण कुछ ऐसा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दोनों मैच जीत लेता है तो भी उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना होगा।
Another twist in the race for #WTC25 Final as one of the contenders is docked points for slow-over rate 🏏https://t.co/ckmjU1sKAz
— ICC (@ICC) December 3, 2024
आईसीसी ने जारी किया बयान
ICC ने पेनल्टी के संबंध में स्टेटमेंट जारी करके बताया, ’अगले साल लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले WTC Final की रेस में ट्विस्ट आ गया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच में स्लो-ओवर रेट के चलते दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप पॉइंट्स में तीन अंकों की कटौती की जा रही है। इससे फाइनल की रेस अब अधिक रोमांचक बन गई है।’
WI vs BAN: बांग्लादेश ने खत्म किया 15 साल का सूखा, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दी मात
भारत को मिलेगा फायदा
कीवी टीम के अंकों में कटौती से भारत को बड़ी राहत मिली है। अभी तक पांच टीमें सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। चूंकि न्यूजीलैंड का WTC Final में जाना अब बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है, इसलिए टॉप पर मौजूद भारत के लिए एक खतरा लगभग कम हो गया है। श्रीलंका का आगामी शेड्यूल बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है, इसलिए कायदे से देखा जाए तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, ये तीन देश फाइनल के प्रबल दावेदार प्रतीत हो रहे हैं।