WTC Final: बड़ी खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ की ओर, भारत का टिकट पक्का

0
516
Wtc 2023 final rain in Christchurch leads nz vs sl test match to draw, team india almost reached final

अहमदाबाद/क्राइस्टचर्च। WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का अंतिम चरण अब जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका व न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में जारी टेस्ट मैच के बाद इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। अब अगर ताजा अपडेट की बात करें तो यह कुछ हद तक तय हो गया है कि टीम इंडिया का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, उधर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। इस टेस्ट में बारिश ने खलल डाल दिया है। इस कारण पहले सेशन का खेल भी धुल गया है।  इसके बाद खेल शुरू तो हुआ है लेकिन न्यूजीलैंड को 244 रनों की और दरकार है वो एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना चुका है। इसके साथ ही आज दिनभर वहां बारिश के भी आसार है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है कुछ कह नहीं सकते। पर भारतीय टीम इससे बेहद खुश होगी।

श्रीलंका की उम्मीदों को करारा झटका

यह टेस्ट मैच जीतना श्रीलंका के लिए बेहद अहम है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है। ऐसे में अगर श्रीलंका को WTC Final में जाना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों टेस्ट जीतने होंगे। क्राइस्टचर्च टेस्ट में एशियाई टीम को कीवी टीम के 9 विकेट गिराने होंगे। ऐसा करना न्यूजीलैंड के मजबूत बैटिंग लाइनअप को देखते हुए संभव नहीं लग रहा है। चौथे दिन श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था।

क्या है डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल का हाल?

अब अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल के हाल की बात करें तो, टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट जीतकर WTC Final में पहुंच गई थी। उधर दूसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया के लिए इस एक हार से मुश्किल बढ़ गई थी। अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए जीत मुश्किल लग रही है। ऐसी स्थिति में अगर श्रीलंका को जगह बनानी है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट जीतने हैं। क्राइस्टचर्च में जारी पहला टेस्ट अब आखिरी दिन बारिश के कारण ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है। यही कारण है कि श्रीलंका के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण रहेगा तो टीम इंडिया इससे खुश होगी।

NZ vs SL: न्यूजीलैंड में तय हो रहा भारत का WTC टिकट, मिशेल के शतक से श्रीलंका बैकफुट पर

यह है सभी समीकरण

समीकरणों की बात करें तो भारत अभी 60.29 विनिंग पर्सेंट के साथ दूसरे स्थान पर है। अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने पर यह घटकर 59 हो जाएगा। उधर क्राइस्टचर्च टेस्ट अगर श्रीलंका जीत जाती है तो उसका विनिंग पर्सेंट 58 हो जाएगा। अगर मैच ड्रॉ होता है तो श्रीलंका चौथे स्थान पर ही रहेगी और उसका पर्सेंट 52 प्रतिशत हो जाएगा। अभी साउथ अफ्रीका 55.56 पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर है लेकिन उसका अब कोई मैच नहीं बाकी है तो उसकी संभावनाएं खत्म हैं। यानी यह साफ है कि भारत एक ही कंडीशन में WTC Final में नहीं जा सकता है कि श्रीलंका क्राइस्टचर्च टेस्ट और 17 मार्च से वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत अपने नाम करे, जो बारिश के कारण काफी मुश्किल लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here