नई दिल्ली। Chennai Open 2022 : भारत की कर्मन कौर थांडी ने चेन्नई ओपन 2022 टूर्नामेंट में पहले दौर में ही उलटफेर कर दिया। कर्मन कौर ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में 8वीं वरीय फ्रांस की क्लो पेकेट को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी के साथ कर्मन Chennai Open 2022 टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर में कर्मन का मुकाबला 2014 की विंबलडन फाइनलिस्ट कनाडा की यूजिनी बुकार्ड से होगा।
World Wrestling Championships 2022: सोनम मलिक पहले राउंड में बाहर, सुषमा शौकीन रेपचेज राउंड में
वाइल्ड कार्ड से मिली कर्मन को एंट्री
वाइल्ड कार्ड से Chennai Open 2022 में जगह बनाने वाली कर्मन कौर थांडी ने एसडीएटी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की खिलाड़ी को 2 घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की 359वें नंबर की खिलाड़ी कर्मन कौर भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने दुनिया के 109वें नंबर की खिलाड़ी क्लो पेकेट के खिलाफ पहले गेम में ही सर्विस ब्रेक की लेकिन पेकेट ने मैच में फिर वापसी की और सेट 4-6 से अपने नाम किया।
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में शमी-संजू सैमसन नहीं, ट्विटर पर फैंस ने निकाली भड़ास
दूसरे सेट में भी कर्मन ने कई फॉल्ट किए लेकिन मजबूत सर्व और क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड के दम पर मैच में वापसी की और सेट जीतकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्णायक सेट में पहले पेकेट ने 2-0 की बढ़त बना ली लेकिन कर्मन कौर ने मैच में वापसी करते हुए स्कोर 4-3 से अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद कर्मन ने लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने पक्ष में समाप्त किया।
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह की वापसी
आज कोर्ट पर उतरेंगी अंकिता रैना
Chennai Open 2022 के दूसरे दौर में थांडी का मुकाबला 2014 की विंबलडन फाइनलिस्ट कनाडा की यूजिनी बुकार्ड से होगा। कर्मन कौर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग (196) साल 2018 में हासिल की थी। हालांकि, चोटों और कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद वह कोर्ट से काफी समय तक दूर रहीं। इसके चलते उनकी रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली। भारत की शीर्ष महिला एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना मंगलवार को कोर्ट पर एक्शन में दिखेंगी। उनका सामना जर्मनी की चौथी वरीयता प्राप्त ततजाना मारिया से होगा।