WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज, RCB ने गुजरात को 6 विकेट से दी शिकस्त

0
249
WPL
Advertisement

वडोदरा। WPL : ऋचा घोष और कनिका अहुजा की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। पहले ही मैच में स्मृति मंधाना की टीम ने WPL का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रन का टारगेट चार विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। एलिस पेरी और ऋचा घोष ने तेजी से फिफ्टी लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

RCB ने WPL में सबसे बड़े रनचेज का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले मुबंई ने 2024 में गुजरात के खिलाफ ही 191 रन चेज किए थे। गुजरात से कप्तान एश्ले गार्डनर ने महज 37 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में 2 विकेट भी लिए, लेकिन उन्हीं के एक ओवर में 23 रन बनाकर ऋचा ने RCB को जीत दिलाने की नींव रखी। बॉलिंग में रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट लिए।

Ranji Trophy सेमीफ़ाइनल खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, मुंबई को मिलेगी मजबूती

मूनी की धमाकेदार पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स से बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट ने 35 रन की पार्टनरशिप की। वोल्वार्ट 6 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद दयालन हेमलता भी 4 ही रन बना सकीं। मूनी एक एंड पर टिक गईं, उन्होंने कप्तान गार्डनर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। मूनी ने फिफ्टी लगाई, वे 56 रन बनाकर आउट हुईं।

गार्डनर ने खेली ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी

85 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद एश्ले गार्डनर ने डिएंड्रा डॉटिन के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई। डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 25 रन बनाए। उनके बाद सिमरन शेख ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 11 रन बनाए। आखिर में हरलीन देओल ने 4 गेंद पर 9 रन बनाए। उनके सामने गार्डनर 3 चौके और 8 छक्के लगाकर नॉटआउट लौटीं। उन्होंने महज 37 गेंद पर 79 रन बनाए। टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन बना दिए। बेंगलुरु से रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट लिए। कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेरणा रावत को 1-1 विकेट मिला।

IPL 2025 : ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी KKR और RCB, ईडन गार्डन्स में फाइनल

WPL : बेंगलुरु की खराब शुरुआत

202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने ओपनर स्मृति मंधाना और डैनी व्याट के विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिए। दोनों को गार्डनर ने पवेलियन भेजा। मंधाना ने 9 और व्याट ने 4 रन बनाए।
एलिस पेरी ने फिर राघवी बिष्ट के साथ पारी संभाली। राघवी 27 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने पेरी के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की। पेरी भी 57 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

RCB के लिए ऋचा ने 23 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

109 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऋचा घोष ने RCB को संभाला। उन्होंने शुरुआत में टिकने के बाद 14वें ओवर से अटैक करना शुरू किया। इस ओवर में तनुजा कंवर के खिलाफ 10 रन बने। सयाली साटघरे के अगले ओवर में 15 रन बन गए। बेंगलुरु को 30 गेंद पर 63 रन चाहिए थे। यहां गार्डनर बॉलिंग करने आईं, लेकिन ऋचा ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया और ओवर से 23 रन बटोर लिए। ऋचा ने महज 23 गेंद पर फिफ्टी लगाई और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को WPL में पहली जीत भी दिला दी।

ऋचा 27 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, उन्होंने पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। कनिका अहूजा ने 13 गेंद पर 30 रन बनाए, उनकी पारी में 4 चौके आए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप हुई। गुजरात से डिएंड्रा डॉटिन और सयाली साटघरे को भी 1-1 विकेट मिला।

IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली

WPL : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, वीजे जोशिथा और रेणुका सिंह ठाकुर

GG: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली साटघरे और प्रिया मिश्रा।