नई दिल्ली। WPL 2025 : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन बड़ौदा और लखनऊ में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट के इस प्रीमियर टूर्नामेंट के लिए वेन्यू फाइनल कर दिए हैं। इन दोनों शहरों में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। WPL 2025 में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसकी शुरूआत 6 या 7 फरवरी से हो सकती है। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल हैं। जबकि लखनऊ में शुरूआती चरण के मुकाबले होंगे।
Vadodara and Lucknow set to host 2025 WPL. (Cricbuzz). pic.twitter.com/PZxeXsdXQ8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2025
हालांकि BCCI ने टूर्नामेंट का ऑफशियल शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया है। हालांकि, बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को इस संबंध में औपचारिक जानकारी दे दी है। जिसके बाद दोनों ऐसोसिएशन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं। WPL 2025 के शेड्यूल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ ही दिनों में हो जाएगा है।
Champions Trophy : शमी-हार्दिक की होगी टीम में वापसी, संजू सैमसन पर संशय
बड़ौदा में बना नया स्टेडियम
बड़ौदा में कोटाम्बी स्टेडियम है, जिसका उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था। यहां 3 वनडे हुए थे। इस स्टेडियम में सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी के मैच भी हो चुके हैं। स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लग चुके हैं। 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच यहां होंगे, इसमें इन लाइट्स की टेस्टिंग भी हो जाएगी।
ICC Test Rankings : 8 साल बाद टीम इंडिया टॉप 2 से बाहर, रैंकिंग में तीसरा स्थान
WPL 2025 में होंगे 23 मैच
डब्ल्यूपीएल के शुरुआती 2 सीजन में 5 टीमों के बीच 23-23 मैच खेले गए थे। इस बार भी 23 मैच ही होंगे। जिसके लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम पहला ऑप्शन है। जहां फर्स्ट फेज के 10 या 11 मैच खेले जाएंगे। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच खेले जाएंगे। WPL 2025 का फाइनल 8 या 9 मार्च को हो सकता है। जिसके बाद 14 मार्च से ही आईपीएल भी शुरू हो जाएगा।
डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन मुंबई में ही हुआ था। जबकि दूसरे सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली को वेन्यू बनाया गया था। बेंगलुरु डिफेंडिंग चौंपियन है, वहीं मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था। दोनों फाइनल में दिल्ली को ही हार मिली।