मुंबई। WPL 2023: आखिर जिस दिन का पिछले कुछ सालों से बेसब्री से इंतजार था, वो आ गया है। आज से महिला क्रिकेट में एक नए दौर का आगाज होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की जबरदस्त सफलता के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बहुप्रतीक्षित विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला कदम आज पडऩे जा रहा है। पांच टीमों के साथ शुरू हो रहे नए टूर्नामेंट के पहले सीजन का पहला मैच आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। एक तरफ भारत की दिग्गज कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी और उनके सामने होंगी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बेथ मूनी।
The historic day has arrived.
It was April 18th, 2008 for Men’s & now it’s March 4th, 2023 for Women’s. Time for the Women’s Premier League, the biggest game changer in Women’s cricket.#WPL2023 | #wipl | #wpl |#INDvsAUS | #MumbaiIndians | #GujaratGiants | #ipl pic.twitter.com/EWymkWvyog
— Women’s premier league (WPL ) (@WPL_T20) March 4, 2023
मैच से पहले होगा ओपनिंग सेरेमनी का शानदार जश्न
मु्ंबई के दो मैदानों में ही 22 मैचों वाले टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले वैसे तो नए टूर्नामेंट WPL 2023 के पहले सीजन का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायकों के प्रदर्शनों के साथ ओपनिंग सेरेमनी होगी लेकिन असली एक्शन तो शाम 7 बजे टॉस के साथ होगा, जब हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने-सामने होंगी।
ENG vs BAN: जेसन रॉय की तूफानी पारी, बांग्लादेश को 327 रनों का लक्ष्य
सबसे महंगी टीमें और महंगे खिलाड़ियों की टक्कर
भारत के दो सबसे बड़े औद्योगिक घरानों, अडाणी और अंबानी ने WPL 2023 की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजी, गुजरात और मुंबई खरीदी हैं। लेकिन सिर्फ दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजी ही नहीं, बल्कि कुछ सबसे महंगी खिलाड़ी भी इन दोनों टीमों की टक्कर में टकराएंगे। एक तरफ गुजरात के पास टी20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर (3.20 करोड़) हैं, तो वहीं मुंबई के पास इंग्लैंड की धाकड़ ऑलराउंडर नैट सिवर ब्रंट (3.20 करोड़) हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों को बताया हीरो, भारत के लिए बल्लेबाजी बनी विलेन
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनों पर गुजरात का दारोमदार
कीमत चाहे जो भी हो, एक्शन के मामले में दोनों टीमों से जबरदस्त आउटपुट की उम्मीदें हैं। अगर 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच जैसा तूफानी खेल देखने को मिला, तो पूरे WPL 2023 के सीजन का माहौल बन जाएगा। इसकी काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी भी दोनों टीमों में हैं। गुजरात के पास गार्डनर के अलावा वर्ल्ड कप फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच रही बेथ मूनी भी हैं, जो अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगी। इनके अलावा डिएंड्रा डॉट्टिन, सोफिया डंकली, किम गार्थ जैसी बेहतरीन और अनुभवी विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
IND vs AUS: नहीं हुआ कोई चमत्कार, भारत को मिली 9 विकेट से हार
मुंबई के पास मजबूत स्क्वॉड
मुंबई की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी का स्क्वॉड ज्यादा मजबूत नजर आता है। टीम में कप्तान कौर और नैट सिवर के अलावा भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम के पास हेली मैथ्यूज, क्लोए ट्रायॉन, एमेली कर्र, इसाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर और यास्तिका भाटिया के रूप में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। वहीं अमनजोत कौर, धारा गुर्जर और सोनम यादव के रूप में प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी भी हैं। यानी WPL 2023 स्क्वॉड देखकर मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। लेकिन, मैदान में कौन सी टीम भारी पड़ेगी, इसका पता शाम को ही लगेगा। नतीजा जो भी हो महिला क्रिकेट के लिए ये ऐतिहासिक दिन होगा।