मुंबई। WPL: कहते हैं बदलाव वक्त की मांग होती है। लेकिन, जब वो बेवक्त ही किया जाए तो असर भी बुरा होता है। मैच दर मैच बदलावों के चलते कुछ ऐसे ही बुरे दौर का शिकार महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम भी हो रही है। मैच बदला तो खिलाड़ी बदले, पर नतीजा वैसा नहीं जिसकी उम्मीद रही। बस यही कहानी आरसीबी की महिला ब्रिगेड की है। लीग के पॉइंट्स टेबल में भी वो सबसे नीचे है।
A 6⃣ & 4⃣ from @JJonassen21 to seal the chase in style 😎
🔙 to 🔙 victories in the #TATAWPL for @DelhiCapitals 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/E13BL44W8T #DCvRCB pic.twitter.com/IxMdX8V6a5
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2023
9 बदलाव किए, सभी 16 खिलाड़ी आजमाए, नतीजा वहीं
आरसीबी ने अब तक 5 मैच जो खेले हैं, उसमें कुल मिलाकर 9 बदलाव किए हैं। उसने 16 खिलाडिय़ों को आजमाया है, जो कि WPL में किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आरसीबी की सेहत पर इन सारी चीजों का बुरा प्रभाव पड़ा। हर मैच में हुए बदलाव के चलते खिलाडिय़ों के बीच वो तालमेल नहीं बन सका, जो जीत के लिए चाहिए होता है। लीग के लगातार 5वीं हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ही टीम प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगे है।
IPL के ठीक बाद WTC फाइनल, खिलाड़ियों को लंदन पहुंचाने के लिए बना यह प्लान
आरसीबी के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उम्मीद से कम
WPL के पहले सीजन में आरसीबी के खिलाडिय़ों का परफॉर्मेन्स उनके नाम के मुताबिक धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है। सोमवार को खेले दिल्ली वाले मैच से पहले की बात करें तो आरसीबी के बल्लेबाजों ने पेस के खिलाफ 24.9 की औसत से 324 रन बनाए हैं। वहीं स्पिन के खिलाफ 17.3 की औसत से 312 रन बनाए हैं। मिडिल ओवर्स में टीम के बल्लेबाजों ने पेस के खिलाफ 16 ओवर में 9 विकेट खोए हैं। वहीं स्पिन के खिलाफ 23 ओवर में 6 विकेट।
NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, WTC फाइनल में पहुंचा भारत
स्मृति पर कप्तानी का दबाव हावी तो नहीं
इन सबके अलावा टूर्नामेंट में आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना के लिए भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कप्तानी का दबाव उन पर हावी दिख रहा है। स्मृति की काबिलियत दुनिया से छिपी नहीं है। लेकिन, इस WPL में वो अपने नेचुरल टैलेंट से कोसों दूर हैं। दिल्ली के खिलाफ सोमवार को खेले मैच में भी वो बस 15 गेंदों का सामना कर 8 रन ही बना सकीं।
WPL: आरसीबी की चौथी शर्मनाक हार, टूर्नामेंट से लगभग बाहर
सबसे खराब प्रदर्शन आरसीबी का रहा
आरसीबी ने WPL का आधा सफर तय कर लिया है। और, इसमें आरसीबी का खेल बाकी टीमों के मुकाबले सबसे खराब रहा है। लेकिन, वो कहते हैं ना आगाज जैसा भी हो, अंजाम अच्छा होना चाहिए। आरसीबी को बाकी बचे मैचों में ज्यादा बदलावों से बचकर जीत पर फोकस करना होगा तभी वो लीग के अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।