मुंबई। WPL 2023: आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग में खेले गए 16वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वह प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
Sophie Devine scored an incredible 99 off just 36 deliveries in a successful run-chase for @RCBTweets and bagged the Player of the Match award 👏👏#RCB registered their second win in a row 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/6bZ3042C4S #TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/ytfyFsd5nV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो का था। WPL 2023 के इस मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी की टीम ने मानों वह लय हासिल कर ली है जो वह सीजन के शुरुआत से हासिल करना चाह रही थी। आरसीबी की जीत में सोफी डिवाइन का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया। सोफी डिवाइन ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल करते हुए आरसीबी को जीत दिलाई।
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
Sophie Devine smacks the longest six of the #TATAWPL 💥
WATCH 🎥🔽 #RCBvGG https://t.co/mA0BfkIv3N
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
99 पर आउट होकर भी जीता फैंस का दिल
सोफी डिवाइन ने WPL 2023 के इस मुकाबले में 99 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 36 गेंदों का सामना किया। 9 चौके और 8 छक्कों से सजी इस पारी ने मैदान में बैठे हर फैंस का दिल जीत लिया। उनकी इस पारी के बाद मैदान में बैठा हर दर्शक उनके लिए ताली बजा रहा था। फैंस सोशल मीडिया पर भी उनकी इस पारी को लेकर जमकर तारीफ कर रहे थे।
WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद
कैसा रहा मैच का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए WPL 2023 के इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना डाले। मैच की पहली पारी में लौरा वोल्वार्ट (68) और एशले गार्डनर (41) ने शानदार पारी खेली। इन दोनों खिलाडिय़ों के दमपर गुजरात जायंट्स ने एक चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट कर दिया। इस दौरान आरसीबी की सोफी डिवाइन ने 23 रन देकर एक विकेट लिया।
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान
स्मृति मंधाना और डिवाइन ने की शतकीय साझेदारी
189 रनों के टारगेट का पीछा कर रही आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम के स्कोर को 10वें ओवर में ही 125 तक पहुंचा दिया। टीम ने पहला विकेट स्मृति के रूप में 125 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकी दूसरी छोर से सोफी डिवाइन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी। हालांकि 12वें ओवर में वह 99 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन टीम के लिए एक ऐसी पारी खेल गई जिसने उन्हें अभी भी WPL 2023 प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।
IPL 2023 ही नहीं 2024 भी खेलेंगे धोनी, हो गया बड़ा खुलासा
यूपी को हारने होंगे अपने सभी मैच
उनकी टीम को WPL 2023 के फाइनल में जाने के लिए अपने अगले मैच को जीतना होगा वहीं उन्हें यह उम्मीद करनी होगी की यूपी वारियर्स अपने आगले सभी मैच हार जाए। ऐसे में आरसीबी प्लेऑफ के लिए अभी भी क्वालीफाई कर सकती है।