WPL: मंधाना के चैलेंजर्स फिर फेल, लगातार तीसरी हार ने किया बेहाल

0
102
WPL 2023 rcb vs gg, third consecutive defeat for smriti mandhana’s team royal challengers banglore

मुंबई। WPL 2023 का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लीग में यह उनकी लगातार तीसरी हार है। उन्हें अभी भी पहले जीत की तलाश है। वहीं लीग में अभी तक एक भी मैच न जीतने के कारण वह पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर मौजूद है। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी और उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

WPL: लगातार जीत के बाद भी नंबर वन नहीं बनी दिल्ली कैपिटल्स, बने ये समीकरण

गुजरात के लिए डंकले और हरलीन देओल ने खेली शानदार पारी

महिला प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए शुरुआत तो काफी तेज की लेकिन WPL के इस मैच के तीसरे ओवर में 22 के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद टीम की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने काफी तेजी रन बनाना शुरू कर दिया और सिर्फ 28 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बना डाले। 82 के स्कोर पर उन्होंने भी अपना विकेट खो दिया। लेकिन टीम की रन गति में कमी नहीं आई और एक छोर से हरलीन देओल ने पारी को संभाले रखा। हरलीन ने इस मैच 45 गेंदों पर 67 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दमपर टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना डाले।

WPL 2023: बैट का स्पॉन्सर नहीं मिला तो धोनी का नाम लिखकर मचा दिया धमाल

विकेटों के पतझड़ को नहीं संभाल सका आरसीबी

मैच की दूसरी पारी में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने इस मैच काफी तेज शुरुआत की। दोनों बल्लबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलावाई। स्मृति मंधाना ने छठे ओवर में 54 के स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ने भी उनका साथ निभाया। टीम ने एलिसे पेरी के रूप में 97 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया। इस मोड़ तक WPL का यह मैच दोनों में से किसी भी टीम के पाले में जा सकता था। लेकिन आरसीबी ने एक छोर से लगातार विकेट गवांना शुरू कर दिया। साथ ही सोफी डिवाइन ने भी अपनी पारी को धीमी कर दी। हीथर नाइट ने अंत में कुछ शॉट लगाए लेकिन टीम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। हीथर नाइट के लंबे शॉट ने हार के अंतर को कम कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here