WPL: आरसीबी की चौथी शर्मनाक हार, टूर्नामेंट से लगभग बाहर

0
262
WPL 2023 RCB flop show continues defeated by up warriorz by 10 wickets, RCB almost out of tournament

मुंबई। WPL के 8वें मुकाबले में आरसीबी के सामने यूपी वॉरियर्स की टीम थी। इस मैच में यूपी की टीम ने आरसीबी को 10 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 138 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम ने सिर्फ 13 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया। इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने कमाल की पारी खेली।

यूपी ने आरसीबी को बुरी तरह पछाड़ा

अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान एलिसा हीली की नाबाद 96 रन की आकर्षक पारी की मदद से यूपी वारियर्स ने WPL टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को आरसीबी को 42 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी की यह लगातार चौथी हार है जिससे उसके आगे बढऩे की संभावना को करारा झटका लगा है। वारियर्स ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

IND vs AUS: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा; ग्रीन का शतक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन

एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी

बाएं हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन ने 13 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई गई। उसकी तरफ से एलिस पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। WPL के इस मैच में इसके अलावा सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 24 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। हीली ने 47 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। देविका वैद्य (31 गेंदों पर नाबाद 36 रन, पांच चौके) ने उनके सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई जिससे वारियर्स ने केवल 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया।

हीली ने आरसीबी को धोया

पावरप्ले के अंतिम ओवर में उन्होंने श्रेयंका पाटिल पर लगातार तीन चौके लगाए जिससे वारियर्स पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाने में सफल रहा। हीली ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रेणुका सिंह के एक ओवर में लगातार चार चौके लगाए। WPL के इस मैच में इसके बाद उन्होंने एरिन बर्न्स पर पारी का पहला छक्का भी लगाया। उन्होंने पाटिल पर चौका जडक़र अपना स्कोर 95 और टीम का स्कोर आरसीबी के बराबरी पर पहुंचाया। उन्हें शतक पूरा करने के लिए छक्के की जरूरत थी लेकिन उन्होंने एक रन लेकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here