मुंबई । WPL के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी। दिल्ली की टीम को मुंबई के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को मुंबई की टीम ने 8 विकेट से जीता। टूर्नामेंट में यह दिल्ली की पहली हार थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम सिर्फ 109 रन बना पाई। जिसे मुंबई ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
WPL: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी मुंबई और दिल्ली, आज एक का थमेगा विजय रथ
मुंबई का शानदार खेल
बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि हेली मैथ्यूज ने फिर से अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई जिससे मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 30 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर WPL टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले अपने दोनों मैच जीतने वाली टीमों के मुकाबले में मुंबई अव्वल साबित हुआ। मुंबई ने पहले दिल्ली को 18 ओवर में 105 रन पर ढेर किया और फिर 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
WPL: मंधाना के चैलेंजर्स फिर फेल, लगातार तीसरी हार ने किया बेहाल
मुंबई के गेंदबाजों का कमाल
मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा। उनकी तरफ से सैका इशाक (13 रन देकर तीन), मध्यम गति की गेंदबाज इसी वोंग (10 रन देकर तीन) और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज (19 रन देकर तीन) ने तीन-तीन विकेट लिए। WPL के मैच में दिल्ली की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मेग लैनिंग (41 गेंदों पर 43 रन, पांच चौके), जेमिमा रोड्रिग्स (18 गेंदों पर 25 रन, तीन चौके) और राधा यादव (10) ही दोहरे अंक तक पहुंचे।
WPL: लगातार जीत के बाद भी नंबर वन नहीं बनी दिल्ली कैपिटल्स, बने ये समीकरण
मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई के लिए मैथ्यूज ने बल्लेबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। WPL के मैच में उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। यास्तिका ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने 32 गेंद पर 41 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल हैं।
WPL 2023: बैट का स्पॉन्सर नहीं मिला तो धोनी का नाम लिखकर मचा दिया धमाल
हरमन ने सीवर के साथ खत्म किया मैच
इसके बाद WPL के इस मैच में नैट सीवर ब्रंट (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन, चार चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (आठ गेंदों पर नाबाद 11 रन, दो चौके) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।