WPL: मुंबई का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरात, होगा रोमांचक मुकाबला

0
221
WPL 2023 mi vs GG Gujarat Giants will face undefeated Mumbai indians today, crucial match for Gujarat

मुंबई। WPL 2023 के 12वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। इससे यह दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले में मुंबई ने बड़े अंतर से गुजरात को मात दी थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने अबतक इस लीग में चार मुकाबले खेले हैं इसमें टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं गुजरात का प्रदर्शन अबतक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं इसमें से गुजरात को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में गुजरात की टीम मुंबई से मिली पहले मुकाबले का हार का बदला लेने उतरेगी।

WPL : बेहाल RCB, 5 मैच में किए 9 बदलाव, हर बार खाई मात

गुजरात के लिए मैच जीतना काफी जरूरी

आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इसमें मुंबई इंडियंस जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी। मुंबई चार मैच खेलने उतरी है और सभी में जीत हासिल की है। टीम 8 अंक के साथ WPL की पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम को लीग में 4 मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जाएंट्स 2 अंक और -3.397 नेट रनरेट के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। ऐसे में ये मैच उनके लिए सेमीफाइनल की रेस में आगे रहने के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

ENG vs BAN तीसरा टी20 आज, इतिहास रचने उतरेगा बांग्लादेश

पहले मैच में मुंबई ने दर्ज की थी विशाल जीत

WPL का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जिसके जवाब में गुजरात की टीम पत्तों की तरह बिखर गई थी और उन्हें 144 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यह एक हाई स्कोरिंग पिच है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 है। यहां गेंदबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here