WPL 2023: डबल हैडर का दूसरा मैच, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स में जंग

0
325
WPL 2023 2nd match of double header today, gujrat giants will face up warriorz

मुंबई। WPL 2023: जैसा सोचा था कुछ-कुछ, उसी अंदाज में विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज हो गया है। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार 4 मार्च को खेले गए पहले मैच में उम्मीद थी धमाकेदार मुकाबले की। मुंबई ने अपनी ओर से ये करके भी दिखाया। बस गुजरात इसमें नाकाम रही। मुंबई ने पहले मैच में उसे बुरी तरह से हराया और इस हार के 24 घंटों के अंदर ही फिर से गुजरात को मैदान में उतरना होगा। आज के डबल हेडर में शाम के मुकाबले में गुजरात का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा।

WPL 2023 का आगाज आज, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन में पहला मैच

गुजरात को भुलानी होगी पहली हार

डीवाई पाटिल में शनिवार 4 मार्च को WPL 2023 के पहले मैच में गुजरात की टीम हर मोर्चे पर मुंबई के आगे पस्त नजर आई। पहले तो टीम ने 207 रन का बड़ा स्कोर बनाने का मौका मुंबई को दिया। इसमें खराब गेंदबाजी के साथ ही बेहद खराब फील्डिंग की बड़ी भूमिका रही। फिर बल्लेबाजी एकदम निढाल दिखी। पहले ही मैच में दिख गया कि गुजरात के स्क्वॉड में वो दम नहीं है, जो उसे आगे पहुंचा सके। गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 64 रन पर ढेर हो गई और 143 रन से हार गई।

WPL 2023 : आज डबल हैडर का दिन, RCB और DC के बीच पहला मुकाबला

कप्तान बेथ मूनी की चोट बनी परेशानी

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऐसी हार, किसी भी टीम का हौसला कम कर सकती है। ऐसे में गुजरात के लिए भी इससे उबरना आसान नहीं होगा। ये इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी WPL 2023 के पहले मैच में ही चोटिल हो गईं। मूनी गुजरात की बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान छोडक़र चली गईं और फिर नहीं लौटीं। इसने भी गुजरात की बैटिंग का बुरा हाल किया। अब एक दिन बाद ही उनका खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे।

Kieron Pollard चले क्रिस गेल की राह, टी20 में जड़ दिए 800 छक्के

गुजरात की टीम में दिखेंगे कई बदलाव

पहले मैच में बाहर रहीं ओपनर सोफिया डंकली को टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन मूनी विकेटकीपर भी हैं और ऐसे में आज WPL 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में सुषमा वर्मा को खिलाना ही पड़ेगा। लेकिन बैटिंग में मजबूती के लिए डंकली का होना जरूरी है। ऐसे में किसी एक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा शायद ही गुजरात एक मैच के बाद कोई बदलाव करना चाहेगी।

Irani Cup: यशस्वी जायसवाल का कमाल, पहली पारी में दोहरा शतक; दूसरी पारी में फिर शतक

यूपी के पास भारतीय-विदेशी की दमदार ताकत

यूपी की बात करें तो एलिसा हीली की कप्तानी वाली ये टीम WPL 2023 में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम की ताकत इसके इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। कप्तान हीली के अलावा उसके पास सोफी एक्लेस्टन, टाहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बैल और शबनिम इस्माइल के रूप में जबरदस्त खिलाड़ी हैं। इनमें से हीली के अलावा एक्लेस्टन, मैक्ग्रा और शबनिम का खेलना पक्का है। ऐसे में हैरिस जैसी विस्फोटक बल्लेबाज को मजबूरन बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं उप-कप्तान दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में टीम के पास अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here