साउथैंप्टन। जून में साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship final) मैच के दौरान मैदान में दर्शक नजर आएंगे। यह मैच 18 जून से शुरू होगा। मैच के दौरान 4 हजार दर्शक मौजूद रह सकेंगे। हैंपशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रैंसग्रोव ने इसकी जानकारी दी है। यूके में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और लगभग 1500 लोगों को एजेस बाउल में लीसेस्टरशायर और हैम्पशायर के बीच काउंटी खेल देखने की अनुमति दी गई थी। WTC का फाइनल इसी मैदान में खेला जाएगा।
BCCI का ऐलान, इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम
सितंबर 2019 के बाद पहली बार दर्शकों को मिली इजाजत
हैंपशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रैंसग्रोव ने बुधवार को क्रिकबज को बताया, ‘हम आज से चार दिवसीय काउंटी मैच का आयोजन कर रहे हैं। और सितंबर 2019 के बाद पहली बार प्रशंसकों को इंग्लैंड में क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम आने की इजाजत दी गई है। इस राउंड के अन्य काउंटी मैच गुरुवार से शुरू होंगे और इस दौरान दर्शक मौजूद होंगे।’
BCCI ने किया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के सालाना करार का ऐलान
प्रशंसकों से मिले दोगुने आवेदन
ब्रैंसग्रोव ने बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और ICC ने इस मैच में 4 हजार लोगों को मैच देखने आने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा,’ मैं समझता हूं कि 50 प्रतिशत सीटें आइसीसी और उनके प्रायोजकों और अन्य हितधारकों को मिलेंगे। हम बाकी 2 हजार टिकटों को बेच देंगे। हमें प्रशंसकों से पहले ही दोगुने से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
CORONA की वजह से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द
भारतीय टीम अभी मुंबई में क्वारैंटाइन
भारतीय क्रिकेट टीम, अभी दो सप्ताह के लिए मुंबई में क्वारैंटाइन में रहेगी। टीम 2 जून को ब्रिटेन रवाना होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम साउथैंप्टन में 10-दिन क्वारैंटाइन में रहेगी, लेकिन इस अवधि के दौरान प्रशिक्षण की इजाजत दी जाएगी। ब्रैंसग्रोव ने कहा ‘हम भारतीय टीम के भारत में अपना क्वारैंटाइन पूरा करने और यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। हम उनकी मेजबानी के लिए तैयार हैं।