World Test Championship 2023: BCCI ने घोषित की 15 सदस्यी टीम, रहाणे की हुई वापसी

0
153
World Test Championship 2023 BCCI announced 15 member team, Rahane returns latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। जून में आयोजित होने जा रहे World Test Championship 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के होगा। भारत की कमान रोहित शर्मा तथा ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथ में होगी। वहीं, मिडिल ऑर्डर में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में अजिंक्या रहाणे की वापसी हुई है।

IPL 2023: लगातार गलतियां कर रहे हैं विराट कोहली, मंडराया प्रतिबंध का खतरा

टीम में बुमराह और श्रेयस की जगह लेंगे ये खिलाड़ी

7 जून से 11 जूून तक चलने वाले World Test Championship 2023 में मिडिल ऑर्डर में चोटिल श्रेयस की जगह अजिंक्या रहाणे की टीम में वापसी हुई है। श्रेयस इस समय पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर है। लगभग 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रहाणे का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारतीय टीम का शानदार नेतृत्व किया था। रहाणे ने टेस्ट करिअर में 82 मैचों में 38.62 की औसत से 4931 रन बनाए है। फिलहाल वे इस समय आइपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने अब-तक खेले गए 5 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 209 रन बना लिए है।

IPL 2023: इन तीन टीमों का बाहर होना लगभग तय, एक भी हार से बढ़ेंगी मुश्किलें

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी भारतीय टीम में साफ देखी जा सकती है। ऐसे में World Test Championship 2023 में उनका ना होना टीम के लिए नुकासानदाय हो सकता है। फिलहाल बुमराह पीठ के चोट से उबर नहीं पाए है। वे इस समय रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे है। भारतीय बोर्ड के सलेक्टर्स ने बुमराह की जगह उमेश यादव और जयदेव उनादकट को 15 सदस्यी टीम में शमिल किया है। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करिअर में 28 मैचों में 2.69 की इकोनॉमी के साथ 128 विकेट लिए है। वे इस समय आइसीसी की टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में 780 अंको के साथ 7वें स्थान पर है। वहीं, बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए उमेश यादव ने 56 टेस्ट मैचों में 3.52 की इकोनॉमी के साथ 168 विकेट लिए है।

PAK vs NZ: आखिरी टी20 भी हारा पाक, घर में सीरीज जीतने के अरमान ध्वस्त

अश्विन और जडेजा टीम की ताकत

भारतीय टीम के दो सबसे प्रमुख खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा इस समय टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी तरीफें बटोर रहे है। यह दोनों ऑलरांउडर खिलाड़ी मौजूदा समय में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित होंगे। भारतीय टीम के इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार हारे हुए मैच भी भारत की ओर झुका दिये है। ऐसे में World Test Championship 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सबसे ज्यादा खतरनाक सबित हो सकते है।

IPL 2023: मुंबई से बदला लेने उतरेंगे हार्दिक, रोचक होगी MI vs GT की जंग

अश्विन ने अपने टेस्ट करिअर में कुल 92 मैच खेले है। बल्लेबाजी में उन्होंने 131 पारियों में 26.97 की औसत से 3129 रन बनाए है। वहीं, गेंदबाजी में भी 131 पारियों में 2.77 की इकोनॉमी के साथ 474 विकेट चटकाए है। वे मौजूदा समय में टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज है। वहीं, ऑलरांउडर में वे दूसरे स्थान पर है।

IPL 2023: Delhi Capitals की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 रन से हराया

जडेजा ने अपने टेस्ट करिअर में कुल 64 मैच खेले है। बल्लेबाजी में जडेजा ने 121 पारियों में 35.92 की औसत से 2658 रन बनाए है। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 121 पारियों में 2.44 की इकोनॉमी के साथ 264 विकेट चटकाए है। रविन्द्र मौजूदा समय की टेस्ट रैकिंग में 753 अंको के साथ 9वें स्थान पर है। वहीं, ऑलरांउडर सूची में नंबर-1 पर है।

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस अहम मोड़ पर, फिलहाल डुप्लेसी का दबदबा बरकरार

World Test Championship 2023 के लिए 15 सदस्यी भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, के एस भरत(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here