World Cup Qualifier: स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका की विश्व कप में एंट्री, आयरलैंड ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

0
119

बुलावायो। World Cup Qualifier के ग्रुप-बी में आजं श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 82 रन से हराकर विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 245 रन बनाए थे। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 29 ओवर में 163 रन पर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, स्कॉटलैंड की यह 4 मैचों में पहली हार है।

ATP Tour Singles: क्वींस क्लब फाइनल जीतकर Carlos Alcaraz नए विश्व नंबर-1, जोकोविच को पछाड़ा

World Cup Qualifier ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने यूएई को 138 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की है। बुलावायो के बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 349 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 39 ओवर में 211 रन पर ही सिमट गई। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 134 गेंदों में 162 रन की शतकीय पारी खेली।

World Cup 2023 शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ंत

निसंका और असलंका ने जड़े अर्धशतक

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस का विकेट सिर्फ 43 पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा ने मिलकर टीम पर से थोड़ा दबाव हटाया। दोनों ने मिलकर 64 गेंदों में 55 रन जोड़े। समरविक्रमा सिर्फ 26 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। वहीं, निसंका ने 85 गेंदों में 75 रन बनाए। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चरिथ असलंका ने 65 गेंदों में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स ने 6.3 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा मार्क वॉट ने 3 विकेट तथा क्रिस सोल ने 2 विकेट लिए।

WC Qualifier: वेस्ट इंडीज के साथ हो गया खेला, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

ग्रीव्स की संघर्ष भरी पारी

World Cup Qualifier 246 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन कर स्कॉटलैंड के विश्व कप में खेलने के सपने को चूर-चूर कर दिया। पारी के शुरुआत से ही विकेट गवां रही आयरलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने अकेले ही संघर्ष किया। उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 41 गेंदों में 56 रन अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए महेश थिक्षणा ने 10 ओवर में 41 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, वनिंदु हसरंगा ने 6 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा और दसुन शनाका ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

MPL 2023: अंकित बावने का धमाका, धोनी के गेंदबाज की उधेड़ी बखिया; 1 ओवर में मारे 6 चौके

स्टर्लिंग ने जड़ा शानदार शतक

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट एंडी मैकब्राइन के रूप में सिर्फ 41 रन पर खो दिया था। इसके बाद ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के साथ मिलकर 178 गेंदों में 184 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बालबर्नी ने 88 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं, स्टर्लिंग ने 134 गेंदों में 162 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। यूएई के लिए संचित शर्मा ने 7 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

IND vs WI: घरेलू क्रिकेट के धांसू ओपनर को टीम में मिलेगी नंबर-3 की जिम्मेदारी

आयरलैंड की सधी हुई गेंदबाजी

World Cup Qualifier 350 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को आयरलैंड के गेंदबजों ने बेहद सधी हुई गेंदबजी की। आयरलैंड के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन बनाए। वहीं, बसिल अहमद ने 52 गेंदों में 39 रन तथा संचित शर्मा ने 54 गेंदों में 44 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, जॉर्ज डॉकरेल और कर्टिस कैम्फर ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here