World Cup Qualifier: श्रीलंका ने यूएई को 175 रन से हराया, ओमान ने भी चखा जीत का स्वाद

0
227
World Cup Qualifier Sri Lanka beat UAE by 175 runs, Oman also tasted victory latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

जिम्बाब्वे। World Cup Qualifier में आज दूसरे दिन श्रीलंका ने यूएई को 175 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 355 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 39 ओवर में 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं, दूसरी ओर ओमान ने भी अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। बुलवायो के बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे। जवाब में ओमान की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IND vs WI: चौकाने वाले आंकड़े, इंडीज के खिलाफ टेस्ट शतकों के मामले में सचिन-विराट से आगे अश्विन

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम को ओपनर पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने जबरदस्त शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। निसंका ने 76 गेंदों में 57 रन तथा करुणारत्ने ने 54 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर एक ओर अच्छी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 गेंदों में 105 रन की शतकीय साझेदारी की। मेंडिस ने 63 गेंदों में सर्वाधिक 78 रन बनाए। वहीं, सदीरा ने 64 गेंदों में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा चरिथ असलंका ने 23 गेंदों में 48 रन तथा वनिंदु हसरंगा ने 12 गेंदों में 23 रन की आतिशी पारी खेली।

Ashes 2023: बजबॉल ने इंग्लैंड को फंसा दिया, महज 35 रनों की बढ़त और सामने ऑस्ट्रेलिया; यह कैसा फैसला लिया!

हसरंगा की फिरकी में फंसे यूएई के बल्लेबाज

World Cup Qualifier 356 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रहे यूएई के बल्लेबाजों को श्रीलंका स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने पूरे मैच में अपनी फिरकी से बांधे रखा। हसरंगा ने 8 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। यूएई के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 48 गेंदों में 39 रन तथा वृत्तिया अरविंद ने 55 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया।

World Cup 2023: क्वालीफायर्स में रनों का सैलाब, पहले ही दिन शतकों की भरमार

डॉकरेल ने बचाई आयरलैंड की लाज

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ओमान के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई। टीम ने अपने दोनों ओपनरों एंडी मैकब्राइन(20) और पॉल स्टर्लिंग(23) को सिर्फ 51 रन पर गवां दिया था। वहीं, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी(7) और लॉर्कन टकर(26) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉर्ज डॉकरेल ने हैरी टैक्टर के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 102 गेंदों में 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला। टैक्टर 82 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन, डॉकरेल ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए।

Intercontinental Cup 2023: फाइनल में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया, 5 साल बाद कब्जाया खिताब

ओमान के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

World Cup Qualifier 282 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओमान के बल्लेबाजों ने आयरलैंड की टीम के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 9 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर कश्यप प्रजापति ने आकिब इलियास के साथ मिलकर 88 गेंदों में 94 रन की साझेदारी की। कश्यप ने 74 गेंदों में 72 रन तथा आकिब ने 49 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, टीम के कप्तान जीशान मकसूद ने भी 67 गेंदों में 59 रन की की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद नदीम ने 53 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here