World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर क्वालफाइ की दहलीज पर पहुँची स्कॉटलैंड

0
87
World Cup Qualifier Scotland reached the threshold of qualification after defeating Zimbabwe by 31 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

बुलावायो। World Cup Qualifier में सुपर सिक्स के छठें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर विश्व कप के लिए लगभग क्वालिफाइ कर लिया है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली गई इस आर-पार की लड़ाई में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को मैच जिताया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 238 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 41.1 ओवर में 203 रन पर ही सिमट गई।

Ashes 2023: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये मुख्य खिलाड़ी

इसी जीत के साथ स्कॉटलैंड ने अपने विश्व कप में खेलने के सपने को जिंदा रखा है। यह स्कॉटलैंड की World Cup Qualifier सुपर सिक्स में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराकर विश्व कप की रेस से बाहर किया था। वहीं, टूर्नामेंट की मेजबान जिम्बाब्वे की विश्व कप में खेलने की सारी उम्मीदें अब टूटती नजर आ रही है। यह टीम की सुपर सिक्स में लगातार दूसरी हार है।

ICC Women’s ODI Ranking: चमारी अथापत्थु बनी विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज, जयसूर्या की बराबरी की

लीस्क के दम पर मजबूत हुआ स्कॉटलैंड

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड को मेजबान जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पूरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बांधकर रखा। स्कॉटलैंड को ओपनर क्रिस्टोफर मैकब्राइड(28) और मैथ्यू क्रॉस(38) ने 97 गेंदों में 56 रन की धीमी शुरुआत दी थी। इसके बाद ब्रेंडन मैक्मूलन(34) और जॉर्ज मूनसे(31) ने भी धीमी पारी को जारी रखा। इस कारण टीम ने मैच के मिडिल ओवरों में मात्र 68 रन के अंदर अपने 6 विकेट गवां दिये।

IND vs WI: सिर्फ 3 और विकेट जडेजा को बनाएंगे नंबर-1 बॉलर!, कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

World Cup Qualifier मुसीबत में जाती दिख रही स्कॉटलैंड को माइकल लीस्क ने अपनी महत्वपूर्ण पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। माइकल ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए। जिम्बाब्वे की आरे से सीन विलियम्स ने 10 ओवर में 41 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा तेंदाई छतारा ने 2 विकेट तथा रिचर्ड नगारवा ने 1 विकेट प्राप्त किया।

Neeraj Chopra बनाएंगे मैदान से दूरी, अब सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने का लक्ष्य

स्कॉटलैंड की घातक गेंदबाजी

World Cup Qualifier 235 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने अपने घातक गेंदबाजी से काफी पेरशान किया। टीम ने सिर्फ 37 रन पर ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी, कप्तान क्रेग इर्वाइन, सीन विलियम्स और इनोसेंट काईया के रूप अपने 4 विकेट गवां दिये थो। इसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने रयान बर्ल के साथ मिलकर टीम को मुसीबत से निकाला। दोनों ने मिलकर 60 गेंदों में 54 रन जोड़े। सिकंदर 40 गेंदों में 34 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

BCCI: आज हो सकता है नए चीफ सेलेक्टर का एलान, हेड कोच की भी होगी घोषणा

World Cup Qualifier रजा के विकेट से भारी दबाव झेल रही जिम्बाब्वे की टीम को रयान बर्ल और वेसली मधेवेरे ने मिलकर संभाला। दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 74 गेंदों में 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेसली 39 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रयान ने पारी के अंत तक संघर्ष करते हुए 84 गेंदों में सर्वाधिक 83 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस सोल ने 7 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके आलावा बें्रडन मैक्मूलन और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट तथा मार्क वॉट और सफयान शरीफ ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here