हरारे। World Cup Qualifier में सुपर सिक्स के 5वें मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान को DLS मैथड के द्वारा 74 रन से हरा दिया है। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुुकाबले को बारिश के कारण 50 की जगह 48 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में ओमान की टीम 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 246 रन ही बना पाई। बारिश के कारण ओमान की पारी को रोक दिया गया था। इसके बाद बारिश ना रुकने के कारण नीदरलैंड को DLS मैथड के द्वारा 74 रन से विजय घोषित कर दिया गया। सुपर सिक्स में यह नीदरलैंड की पहली जीत है। इससे पहले नीदरलैंड को पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 21 रन से हराया था।
BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका
विक्रमजीत और वेस्ली ने खेली शानदार पारी
World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम को ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 गेंदों में 117 रन की शतकीय साझेदारी की। मैक्स 64 गेंदों में 35 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, विक्रमजीत ने तीसरे नंबर पर खेलने आए वेस्ली बर्रेसी के साथ मिलकर एक और बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 गेंदों में 80 रन जोड़े।
BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका
World Cup Qualifier विक्रमजीत ने 109 गेंदों में 110 रन की शतकीय पारी खेलकर कैच आउट हो गए। वहीं, बर्रेसी ने पारी के 46वें ओवर तक बल्लेबाजी की। वे 65 गेंदों में 97 रन बनाकर अपने शतक से चूक गए। इसके अलावा बस दे लीदे और साकिब जुल्फिकार ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत टीम को 362 रन तक पहुँचाया। बस ने 19 गेंदों में 39 रन तथा साकिब ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए। ओमान की ओर से बिलाल खान ने 10 ओवर में 75 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
अयान खान की संघर्ष भरी पारी
World Cup Qualifier 363 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। नीदरलैंड के गेंदबजों के सामने टीम के बल्लेबाज काफी देर तक बड़ी साझेदारी करने में विफल रहे थे। कम अंतराल में बार-बार विकेट गिरने के कारण टीम पर भारी दबाव भी दिख रहा था। ओमान ने सिर्फ 102 रन पर अपने 4 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अयान खान ने शोएब खान के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 106 गेंदों में 112 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। अयान ने 92 गेंदों में नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, शोएब ने अयान का अच्छा साथ देते हुए 61 गेंदों में 46 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।