हरारे। World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में लीग स्टेज का दौर समाप्त होने ही वाला है। इसके खत्म होने से पहले ही सुपर 6 राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी टीमों के नाम सामने आ गए हैं। श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद आयरलैंड की टीम इससे बाहर हो गई है। आयरिश के अलावा यूएसए, यूएई और नेपाल को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ गया है।
The Super Six teams are locked in, though vital carry-over points are up for grabs in the race for spots at India 2023!#CWC23 Qualifier state of play 👇https://t.co/HLPyBYyivv
— ICC (@ICC) June 26, 2023
इन 6 टीमों ने किया क्वालिफाई
भारत में अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने के लिए World Cup Qualifier में 10 टीमें आमने-सामने थी इसमें से अब केवल 6 ही टीमें बची है। सुपर 6 स्टेज के लिए जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने जगह पक्की कर ली है। अब सिर्फ इस बात का फैसला अगले चार मैचों से होना है कि अंकतालिका में कौन कहां विराजमान होगा।
Sarfaraz Khan का चयन नहीं होने की वजह का खुलासा, शतक लगातार चेतन शर्मा को दिखाई थी उंगली
अब महज तय होने है मुकाबले
World Cup Qualifier मुकाबलों के बाद ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने क्वॉलिफाई किया है, लेकिन तीनों ही टीमों का अभी एक-एक मैच बाकी है। उसके बाद ही फैसला होगा कि सुपर सिक्स में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर 6 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है। ग्रुप ए से नेपाल और यूएसए बाहर हो गई हैं। वहीं ग्रुप बी से आयरलैंड और यूएई बाहर हो गई हैं।
WC Qualifiers: ‘सुपर सिकंदर’ की धूम, अपने दम पर अपनी टीम को खिलाएगा World Cup!
29 जून से शुरू होंगे सुपर 6 के मुकाबले
जिम्बाब्वे में जारी World Cup Qualifier में 10 टीमें हिस्सा ले रही थीं जिसमें से अब चार का पत्ता कट चुका है। जबकि श्रीलंका समेत छह टीमों ने सुपर सिक्स में जगह बना ली है। रविवार को आयरलैंड के खिलाफ 133 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए 1996 की वर्ल्ड चैंपियन टीम अब सुपर सिक्स में पहुंच गई है। 29 जून से इस राउंड का आगाज होगा और 9 जुलाई को इस क्वालीफायर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से दी करारी शिकस्त, स्कॉटलैंड की लगातार तीसरी जीत
इन चार टीमों का सफर हुआ खत्म
आपको बता दें कि World Cup Qualifier में लीग स्टेज की बाधा पार करते हुए 6 टीमों ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है तो ग्रुप बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर सिक्स में एंट्री मार ली है। जबकि चार टीमें नेपाल, यूएस, आयरलैंड और यूएई का सफर अब खत्म हो गया है। यानी इन टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना अब टूट चुका है।