World Cup 2023: श्रीलंका को मिले 5 अंक, साउथ अफ्रीका की बढ़ी क्वालीफिकेशन की टेंशन

0
276
World Cup 2023 super-league matches points table changed srilanka gets five points, trouble for south africa

दुबई। World Cup 2023: श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज में एशियाई टीम 2-0 से हार झेलने के बाद वनडे सीरीज में भी 1-0 से पिछड़ रही है। मंगलवार 28 मार्च यानि आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना था। पर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 5-5 अंक मिल गए। इसी के साथ अब आठवीं टीम के क्वालिफिकेशन की रेस रोचक हो गई है। श्रीलंका को जहां इस मुकाबले के रद्द होने से फ्री में 5 अंक मिल गए तो साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ गई है। आपको बता दें कि भारत में इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इस लीग की टॉप 8 टीमें सीधे लीग स्टेज में क्वालीफाई करेंगी।

सुपर लीग के तहत खेले जा रहे है वन डे मैच

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में World Cup 2023 का आयोजन होगा। उसके लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा टॉप 8 में से 7 टीमें पक्की हो चुकी हैं। भारत होस्ट होने के नाते पहले से ही क्वालीफाई कर चुका है और वैसे भी तीसरे स्थान पर है। इस सूची की टॉप 8 टीमें मेन राउंड में जगह बनाएंगी। बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद लीग राउंड में आएंगी। सात टीमें कंफर्म हो गई हैं और अब खतरा है तीन बड़ी टीमें साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, और श्रीलंका के ऊपर जिनमें से कोई एक टीम ही सीधा लीग राउंड में जा सकती है। बाकी दो टीमों को क्वालीफायर में खेलना पड़ेगा जिसकी 18 जून से शुरुआत होगी।

Madrid Spain Masters आज से, सात्विक-चिराग पर नजरें; सिंधु-नेहवाल भी करेंगी वापसी

अब तक यह हैं क्वालीफिकेशन के समीकरण?

मौजूदा World Cup 2023 सुपर लीग में वेस्टइंडीज के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं। श्रीलंका (82) को एक मैच खेलना है तो साउथ अफ्रीका (78) को नीदरलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं। उधर आयरलैंड की टीम भी अभी इस रेस में है जिसके 68 पॉइंट्स हैं और उसे बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 14 मई तक तीन वनडे मैच खेलने हैं। अब इन बचे हुए मैचों के हिसाब से समीकरण निकालें तो साउथ अफ्रीका को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए नीदरलैंड से दोनों मैच जीतने होंगे और श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे हर हाल में जीतना होगा।

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने बचाई लाज, क्लीन स्वीप से चूका अफगानिस्तान

तीन बड़ी टीमों को करनी पड़ रही है मशक्कत

अगर अफ्रीका दोनों मैच जीत जाती है तो श्रीलंका आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने के बाद भी बाहर हो सकती है। यहां से एक टीम तो World Cup 2023 की रेस से बाहर हो जाएगी और एक मजबूत। उसके बाद भी नाम तय नहीं होगा, क्योंकि आयरलैंड को भी तीन वनडे मैच बांग्लादेश से खेलने हैं। अगर साउथ अफ्रीका अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है और उधर आयरलैंड तीनों मैच जीतती है तो दोनों के 98-98 अंक हो जाएंगे। यहां पर काम आएगा नेट रनरेट। यानी अभी पेंस फंसा हुआ है। आखिरी टीम का निर्णय 14 मई को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले आखिरी वनडे के बाद ही हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here