नई दिल्ली। World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के साथ इस बात की पुष्टि हो गई है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था। हालांकि, दोनों टीमों को अभी एक-एक लीग मैच और खेलना है, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की मीटिंग पर उन मैचों के नतीजा का कोई असर नहीं होगा। भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम या साउथ अफ्रीका की टीम अपना आखिरी मैच हार जाए, लेकिन दोनों की भिड़ंत 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ही होनी है।
रेस में शामिल टीमों के एक-एक मैच बाकी
इधर, टीम इंडिया World Cup 2023 के लीग फेज में पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहेगी और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। चौथा स्थान हासिल करने की रेस में पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। टीम इंडिया को अभी अपनी विरोधी टीम का इंतजार है, जिसके लिए मुख्य तौर पर तीन टीमें लड़ाई लडऩे वाली हैं। इनमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास ही टॉप 4 में जगह बनाने का ज्यादा मौका लग रहा है, क्योंकि इन टीमों का नेट रन रेट भी बेहतर है और अपना आखिरी मुकाबला अच्छे अंदाज में जीतना है। पाकिस्तान का मुकाबला बाद में है तो उन्हें हर एक केलकुलेशन पता होगा।
World Cup 2023: मैक्सवेल की ‘अविश्वसनीय ऐतिहासिक पारी’, कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त; दूर-दूर तक कोई नहीं
अपनी जीत और दूसरों की हार की मांग रहे दुआ
तीनों टीमों के World Cup 2023 सेमीफाइनल में आने के पूरे चांस हैं। मसला अगर फसेगा तो वो नेट रन रेट में फसेगा। कीवी टीम की रन रेट सबसे ज्यादा है। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से अपना आखिरी मैच हार गई, और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हरा दिया। तो पाकिस्तान के काफी ज्यादा चांस हो जाएंगे सेमीफाइनल में आने के। हालांकि अफगानिस्तान भी रेस में बरकरार है। चलिए मान लेते हैं कि पाकिस्तान जैसे-तैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाती है। उसके बाद भी वह इतने ज्यादा खुश नहीं होंगे। उनके लिए इस वक्त एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई की स्थिति है।
World Cup 2023: मैक्सवेल से हारा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल में आकर भी कांप जाएंगे पाकिस्तान के पैर
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। वह 8 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 पॉइंट के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी इस बात की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में अगर पाकिस्तान World Cup 2023 सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करती है तो वह चौथे स्थान पर ही फिनिश करेंगे इस बात की पूरी उम्मीद है। फिर उनका सामना किसी और से नहीं बल्कि इन फॉर्म भारतीय टीम से होगा। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कैसा है इस बात से हर कोई वाकिफ है।