World Cup 2023 शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ंत

0
249
Cricket World Cup 2023: PCB will take stock of the security check before the tournament, will send the investigation team latest sports news in hindi

दुबई। World Cup 2023: आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। साल 2019 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था जिसमें सुपर ओवर में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। बड़ी खबर ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को होगी।

सभी टीमें खेलेंगी कुल 9-9 मैच

बता दें आईसीसी World Cup 2023 एक बार फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। मतलब इस टूर्नामेंट में कोई ग्रुप नहीं होगा। सभी 10 टीमें कुल 9-9 लीग मैच खेलेंगी। टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर अंत में दो बेस्ट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा।

WC Qualifier: वेस्ट इंडीज के साथ हो गया खेला, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

भारत का World Cup 2023 शेड्यूल

8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

15 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर, मुंबई

5 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता

11 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर, बेंगलुरू

MPL 2023: अंकित बावने का धमाका, धोनी के गेंदबाज की उधेड़ी बखिया; 1 ओवर में मारे 6 चौके

5 अक्टूबर से होगा आगाज, 19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

आईसीसी द्वारा जारी World Cup 2023 शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 10 जगहों पर किया जाएगा। इसमें भारत के 10 शहर शामिल हैं। मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में 15 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 17 नवंबर 2023 को कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा।

IND vs WI: घरेलू क्रिकेट के धांसू ओपनर को टीम में मिलेगी नंबर-3 की जिम्मेदारी

10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है टीम इंडिया

बता दें आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है लेकिन पिछले 10 सालों से वो चैंपियन नहीं बन पाई है। आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी उसके बाद से उसके हाथ नाकामी ही लगी है। भारत पिछले 10 सालों में 9 आईसीसी टूर्नामेंट हार गया है। जिसमें से 4 बार उसने खिताबी मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस को उम्मीद रहेगी कि अपने घर पर रोहित एंड कंपनी हार के इस सिलसिले को खत्म करें। इस बार World Cup 2023 भारत में ही है तो टीम इंडिया के पास मौका भी है. साल 2011 में टीम इंडिया अपने घर पर वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here