World Cup 2023: PM मोदी ने व्हाइट हाउस में किया क्रिकेट वर्ल्ड कप का जिक्र, अमेरिकी टीम को दी शुभकामनाएं

0
281
Advertisement

वॉशिंगटन। World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें पहले से ही मेन राउंड में क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं दो बचे हुए स्थानों के लिए अन्य 10 टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुवार रात व्हाइट हाउस में स्पीच दी और इस दौरान उन्होंने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान अमेरिका की क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।

FIFA WC: पूरे लय में दिख रही भारतीय फुटबॉल टीम, 2026 में खेलेगी वर्ल्ड कप!

अपने भाषण में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि, अमेरिका में अब बेसबॉल के अलावा क्रिकेट की भी प्रतिष्ठा बढऩे लगी है। इस साल भारत में World Cup 2023 खेला जाना है। उसके लिए अमेरिका की टीम क्वालीफाई करने का पूरा प्रयास कर रही है। तो टीम को हमारी तरफ से सफलता के लिए शुभकामनाएं। पीएम मोदी के राजनीतिक भाषण के बीच खेल का जिक्र होने से व्हाइट हाउस के इस समारोह में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड ने भी चखा जीत का स्वाद

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में क्या है यूएस का हाल?

दरअसल पीएम मोदी ने तो अमेरिका की क्रिकेट टीम को World Cup 2023 क्वालिफिकेशन की शुभकामनाएं दे डालीं लेकिन जिम्बाब्वे में जारी टूर्नामेंट में उधर टीम का बुरा हाल है। आपको बता दें कि अमेरिका की टीम को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, नेपाल, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के साथ रखा गया था। इस राउंड में प्रत्येक टीम को हर टीम से एक-एक मैच खेलना है। ऐसे में अमेरिका अपने शुरुआती तीनों मैच हार गई है। वेस्टइंडीज, नेपाल और नीदरलैंड से हार झेलने के बाद उसकी वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जाने की उम्मीदें लगभग धुल गई हैं।

Taipei Open 2023: क्वाटरफाइनल में पहुँचे प्रणॉय, तान्या दूसरे दौर में हुई बाहर

अभी खेले जा रहे है क्वालीफायर मैच

अगर World Cup 2023 क्वालीफिकेशन राउंड की बात करें तो 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग राउंड के बाद दोनों ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर 6 में खेलेंगी और फिर वहां से कोई दो टीमें मेन राउंड में जगह बनाएंगी। फिलहाल ग्रुप ए में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे अपने शुरुआती दोनों-दोनों मैच जीतकर टॉप पर हैं। तो नीदरलैंड एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। उधर ग्रुप बी में ओमान अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर टॉप पर है। तो श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने एक-एक मैच खेला है और जीत के बाद यह टीमें क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। 9 जुलाई को क्वालीफायर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here