World Cup 2023: इन दो शहरों में खेलना चाहता है Pakistan, ICC को बताई अपनी पसंद

0
204
World Cup 2023 Pakistan wants to play in these two cities, told ICC its choice latest sports news in hindi

नई दिल्ली। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए Pakistan ने भारत में मैच खेलने के लिए दो जगह चुनी हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों के हवाले से दी है। एजेंसी के अनुसार, भारत मेें आयोजित किये जा रहे विश्व कप में खेलने के लिए पाकिस्तान ने 2 जगह चुनी है। जिसमें चेन्नई और कोलकता का नाम शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक यह विचार PCB ने केवल ICC के साथ ही साझा किया है।

IPL 2023 Live: Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखिए दोनों की प्लेइंग-11

भारत में 12 जगह खेले जाएंगे मुकाबले

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने 12 जगह तय की हैं। जिसमें कोलकता और चेन्नई समेत दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, धर्मशाला, बैंगलौर, गुवाहटी, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद और राजकोट के नाम शमिल हैं। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम को चुना गया है।

IPL 2023: बैंगलोर और Lucknow Super Giants के मांकडिंग मामले में हर्षा और बेन के ट्वीट वायरल

एशिया कप में Pakistan नहीं जाएगा भारत

सितंबर में आयोजित किये जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में वैचारिक जंग जारी है। भारतीय बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि, वे अपनी टीम को Pakistan नहीं भेजेंगे। इसके लिए आईसीसी को कोई ओर जगह तय करनी होगी। वहीं, पाकिस्तानी बोर्ड का कहना है कि, अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर होगा तो हम उसका बहिष्कार कर देंगें।

RCB vs LSG: न्यूजीलैंड के कमेंटेटर ने विराट कोहली पर लगाया सनसनीखेज आरोप

वन-डे और टेस्ट में भारत से आगे Pakistan

भारत और Pakistan के बीच अब-तक कुल 132 वन-डे मुकाबले हुए है। जिनमें पाकिस्तान ने 73 मुकाबलों में और भारत ने 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है। टेस्ट मैच की बात करें तो दोनो टीमों के बीच कुल 59 मैच खेले गए है। जिनमें पाकिस्तान ने 12 मैच तथा भारत ने 9 मैच जीते है। वहीं, 38 मुकाबले ड्रॉ रहे है। टी-20 मैच में भारतीय टीम का पलडा पाकिस्तान से ज्यादा भारी है। दोनों के बीच हुए 12 मुकाबलों में से भारत ने 9 मुकाबले और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here