लंदन। World Championship Of Legends 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को पांच रनों से हराकर जीत लिया। ये मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड चैंपियंस की टीम 155 रन ही बना पाई। इंग्लैंड चैंपियंस के लिए इयान बेल और फिल मस्टर्ड ने अर्धशतक लगाए। लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जिता नहीं पाए। इन दोनों प्लेयर्स पर मोहम्मद हफीज का अर्धशतक भारी पड़ गया। अब पाकिस्तान का सामना कल भारत से होगा। इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे है।
Ian Bell’s brilliant knock goes in vain as Pakistan Champions held their nerves and clinched a last-over thriller in the WCL 2025 season opener pic.twitter.com/RvYhQFMwRt
— CricTracker (@Cricketracker) July 18, 2025
इंग्लैंड के लिए इयान बेल और मस्टर्ड ने लगाए अर्धशतक
इंग्लैंड चैंपियंस की टीम के लिए एलिएस्टर कुक और जेम्स विन्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। दोनों ही प्लेयर्स 7-7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ओपनिंग करने उतरे फिल मस्टर्ड ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 51 गेंदों में 58 रन बनाए। लेकिन इसी बीच रन गति धीमी हो गई और बाद में इंग्लैंड चैंपियंस के बल्लेबाज रन और गेंद के अंतर को पाट नहीं पाए। इयान बेल और इयोन मोर्गन ने आखिरी ओवर्स में तेजी के साथ रन बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन World Championship Of Legends के इस मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। बेल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। मोर्गन ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए।
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में जीता दूसरा मुकाबला
Legends League Cricket आज से, शुरुआती मैंचों में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, जानिए वजह
आखिरी दो ओवर्स में बनाने थे 30 रन
World Championship Of Legends के पहले मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को आखिरी दो ओवर्स में जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी। तब पाकिस्तान चैंपियंस के लिए 19वां ओवर वहाब रियाज ने फेंका। उनके इस ओवर में कुल 14 रन बने। इसके बाद 20वें ओवर में इंग्लैंड चैंपियंस की टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी और वह पांच रनों से मैच हार गई। पाकिस्तान चैंपियंस के लिए रुम्मन रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यमीन ने एक-एक विकेट चटकाया।
IND vs ENG: मुसीबत में टीम इंडिया, अर्शदीप चोटिल, बुमराह का खेलना तय नहीं; पंत पर भी सस्पेंस
मोहम्मद हफीज ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
पाकिस्तान चैंपियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब कामरान अकमल (8 रन) और शरजील खान (12 रन) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमेर अमीन (6 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। फिर कप्तान मोहम्मद हफीज ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। उनके अलावा अंत में आमेर यमीन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। तनवीर सोहेल ने 17 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तान चैंपियंस की टीम World Championship Of Legends के इस मैच में निर्धारित 20 ओवर्स में 160 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इंग्लैंड चैंपियंस के लिए क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
https://fitsportsindia.com/cricket/pcb-nothing-going-good-in-pakistan-cricket-hafeez-wanted-a-press-briefing-but-the-board-wouldnt-let-him/