मुंबई। Women’s World Cup 2025 : भारत में आयोजित महिला वनडे विश्व कप 2025 ने दर्शक संख्या के मामले में नया इतिहास रच दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता, और इस मैच ने व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ICC की बैठक में उठा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, मामला सुलझाने के लिए बनेगा पैनल
डिजिटल पर बंपर व्यूअरशिप
आईसीसी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जियोहॉटस्टार पर Women’s World Cup 2025 Final मुकाबले को 18.5 करोड़ दर्शकों ने देखा। यह संख्या पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बराबर है।
टीवी पर भी इस मैच को देखने वालों की संख्या कम नहीं रही। 9.2 करोड़ दर्शकों ने सैटेलाइट टेलिकास्ट के ज़रिए इस मुकाबले का आनंद लिया, जो पुरुष टी-20 और वनडे विश्व कप फाइनल के स्तर की व्यूअरशिप मानी जा रही है। इस पूरे टूर्नामेंट की कुल डिजिटल पहुंच भारत में 44.6 करोड़ रही, जो महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी है। खास बात यह है कि यह आंकड़ा पिछले तीन महिला विश्व कप टूर्नामेंटों की संयुक्त डिजिटल रीच से भी अधिक है।
Hong Kong Sixes: पाकिस्तान से जीता लेकिन कुवैत से हारा भारत, टूर्नामेंट से बाहर
भारत-पाक मैच ने बनाया था नया रिकॉर्ड
इससे पहले 5 अक्टूबर को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच ने भी व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले को 2.84 करोड़ दर्शकों ने देखा था, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा था। हालांकि, फाइनल ने इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया।
Ind vs WI T20 Series : दर्शकों की मौजूदगी में होगा मैच, बंगाल सरकार ने दी मंजूरी
Women’s World Cup 2025 फाइनल के दौरान डीवाई पाटिल स्टेडियम में 39,555 दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई। दर्शकों ने भारत की ऐतिहासिक जीत को लाइव देखा। आईसीसी के मुताबिक, पूरे टूर्नामेंट में करीब 3 लाख दर्शक स्टेडियम में पहुंचे — यह किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नया कीर्तिमान है।
Women’s WC को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2029 में दिखेगा ऐतिहासिक बदलाव
भारत में कुल 50 करोड़ दर्शक बने गवाह
टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मिलाकर कुल 50 करोड़ लोगों ने इस वर्ल्ड कप का हिस्सा बनकर इतिहास रचा। यह भारत में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता के नए युग की शुरुआत है।
महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा ऐलान किया है। वर्ष 2029 के महिला वनडे विश्व कप में अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी। साल 2000 से अब तक इस टूर्नामेंट में केवल 8 टीमें खेलती थीं, लेकिन 2029 में कुल 48 मैचों का आयोजन होगा। जबकि हाल ही में समाप्त हुए 2025 विश्व कप में केवल 31 मैच खेले गए थे।












































































