Women’s World Cup 2022 : भारतीय टीम का सेमीफइनल खेलने का सपना रहा अधूरा, दक्षीण अफ्रीका ने 3 विकेट हराया

0
346
Women's World Cup 2022 Indian team's dream of playing semi-final remained unfulfilled, South Africa beat 3 wickets latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Women’s World Cup 2022 के 28वें मैच में दक्षीण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। क्रिस्टचर्च में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। जवाब में दक्षीण अफ्रीका ने आखिरी गेंद तक खेलते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया।

WTT Contender 2022: शरत कमल सेमीफाइनल हारे, पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त

करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारत का इस Women’s World Cup 2022 में सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 274 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधना ने 84 गेंदों पर सर्वाधिक 71 रन, कप्तान मिथाली राज ने 84 गेंदों पर 68 रन, ओपनर शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों पर 53 रन और हरमनप्रीत कौर ने 57 गेंदोें पर 48 बनाए। अफ्रीका की ओर से शबमिन इसमाइल और मसबाता ने 2-2 विकेट लिए।

IPL 2022: संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के ये हैं सीक्रेट हथियार

टॉस हारकर गेंदबाजी करने के बाद 275 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपना पहला विकेट मात्र 14 रन पर ही गवां दिया था। लेकिन इसके बाद लौरा वाल्वडर््ट ने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 79 गेंदों पर 80 रन बनाकर अपनी टीम को मुसीबत से बचाया। लौरा के अलावा लारा गुडौल ने 69 गेंदों में 49 रन और मिगनन डू प्रीज ने 63 गेंदों में 52 रन बनाए। मिगनन को इस शानदार मैच विजय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की ओर सेे राजेश्वरी गायकवाड और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट लिए।

Kolkata Knight Riders: IPL 2022 के शुरूआती मैचों से बाहर हुए फिंच और कमिंस

सेमीफइनल की टीमें हुई तय

Women’s World Cup 2022 में भारतीय टीम के इस मैच हारने के साथ ही अब सेमीफाइनल खेलने वाली टीमें भी तैयार हो गई हैं। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज आमने सामने होंगी। वहीं, दूसरे मुकाबले में दक्षीण अफ्रीका और इंग्लैंड आमने सामने होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here