नई दिल्ली। Women’s World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षीण अफ्रीका को 137 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप में 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए थे। जवाब में दक्षीण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 156 रनों पर सिमट गई।
IPL 2022: टूर्नामेंट में बैंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत, नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया
वायट ने लगाया शानदार शतक
टॉस जीतकर दक्षीण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी। टीम के 4 विकेट 126 रनों पर ही गिर गए थे। इसके बाद ओपनर डैनी वायट और सोफिया डंकली की शतकीय साझेदारी ने टीम को 293 रनों तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाई। डैनी वायट ने 125 गेंदोें में 129 रन बनाकर विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया। वायट को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। वहीं डंकली ने 72 गेंदों में 60 रन बनाए। दक्षीण अफ्रीका की ओर से शबनिम इसमाइल ने 10 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मसाबता और काप ने 2-2 विकेट लिए।
एक्लेस्टोन ने की घातक गेंदबाजी
293 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षीण अफ्रीका की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टीम ने अपने 2 विकेट तो मात्र 8 रन पर गवां दिये थे। वहीं, 100 रन से पहले ही आधी टीम पवैलियन जा चुकी थी। टीम में से कोई भी खिलाड़ी 30 रन के ऊपर रन नही बना सकी। 293 रनों के लक्ष्य को बचाने के लिए इंग्लैंड ने दक्षीण अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की और पूरी टीम को मात्र 156 रनों पर ही रोक दिया। इंग्लैंड की ओर से साफी एक्लेस्टोेन ने 8 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किये।