Advertisement
HomeCricketWomen's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में प्रवेश,...

Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में प्रवेश, वेस्ट इंडीज को 157 से हराया

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेले गए Women’s World Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 157 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 148 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वर्षाबाधित इस मैच में खेल को 45 ओवर का कर दिया गया था। इसी जीत के साथ में ऑस्ट्रेलिया 9वी बार फाइनल में प्रवेश करने वाली एकलौती टीम बन गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 6 बार इस ट्राफी को जीता है। इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है।

Swiss Open: फाइनल मुकाबले में PV Sindhu ने बुसानन को हराया

ऑस्ट्रेलिया की शानदार ओपनिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों एच हेन्स और हेली ने शानदार पारी खेलते हुए 216 रनों की साझेदारी की। हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन तथा हेली ने 107 गेंदों पर 129 रन मारकर एक शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान लेनिंग 26 और मूनी 43 बनाकर नाबाद लौटी थी। गेंदबाजी में वेस्ट इंडीज की ओर से चिनले हेनरी ने 2 विकेट तथा शमिलिया कोन्नेल ने 1 विकेट चटकाया।

IPL 2022: रॉयल्स पर भारी है सनराइजर्स, 15 मुकाबलों में से 8 जीत चुकी है, 7 राजस्थान के नाम

बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी फ्लॉप केरीबियाई

पारी के शुरुआत से वेस्ट इंडीज की टीम का मनोबल ठीक नहीं लग रहा था। टीम ने अपना पहला विकेट रशादा विलियम्स के रूप में मात्र 12 रन पर ही गवां दिया था। खाराब शुरुआत के कारण पारी में स्थिरता नहीं रही और एक के बाद करके पूरी टीम 148 पर ही सिमट गई। कप्तान स्टेफेनी टेलर ने सर्वाधिक 75 गेंदों पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासन ने 5 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

Share this…
Hanuman Sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments