Home Cricket Women’s World Cup 2022: 13 साल के बाद पाकिस्तान ने चखा...

Women’s World Cup 2022: 13 साल के बाद पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद

0
Women's World Cup 2022 After 13 years, Pakistan tastes victory latest sports news in hindi

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में चल रहे Women’s World Cup 2022 के 20वें मैच में पाकिस्तान ने आखिरकार जीत का स्वाद चख ही लिया। हैमिन्टन में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। पूरे 13 साल के लम्बे इंतजार के बाद पाकिस्तान को विश्व कप के इस मैच में जीत की बेहद खुशी मिली। विश्व कप में इससे पूर्व पाकिस्तान ने आखिरी बार वेस्टइंडीज को ही 4 विकेट से हाराया था। इसके बाद लगातार 4 विश्व कप के सभी 18 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामन करना पड़ रहा था।

Asia Cup 2022: इस साल श्रीलंका करेगा मेजबानी, दिखेगा महामुकबला

वर्षा बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण इस मुकाबले को 20-20 ओवर का रखा गया था। पाकिस्तान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को मात्र 89 रनों पर ही रोक दिया। जवाब में पाकिस्तान ने इस असान से लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, भारतीय टीम को 6 विकेट हराया

खराब शुरुआत के चलते वेस्टइंडीज ने अपने 2 विकेट मात्र 34 पर गवां दिये थे। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 89 रन ही जोड़ पाई। पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4 ओवर मेें 10 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला भी रहा ड्रॉ

89 रनोें के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इसे 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। पाकिस्तान की ओर से मुनिबा अली ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया। वही, कप्तान बिस्माह मरूफ 20 और ओमाइमा सोहेल 22 नाबाद रहीं। Women’s World Cup 2022 की पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान अब भी आखिरी स्थान पर हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version