अबू धाबी। Women’s T20 World Cup के आखिरी लीग मैच के बाद साफ हो गया है कि कौनसी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और किस टीम का किस टीम से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच में जैसे ही इंग्लैंड की पारी खत्म हुई। वैसे ही इस बात का ऐलान हो गया कि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। पहली पारी के बाद ये भी तय हो गया था कि इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज मैच को जो टीम जीतेगी, उसको भी सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा और कैरेबियाई टीम ने करिश्माई जीत दर्ज करके टॉप 4 में जगह बना ली। बता दें कि ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
The pack shuffles after West Indies’ incredible win in the final match to top Group B 👊
How it happened➡️ https://t.co/rCN0fVKoWL#WhateverItTakes pic.twitter.com/zzd6pCtEeB
— ICC (@ICC) October 16, 2024
वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड से तो साउथ अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से
ग्रुप बी की तस्वीर आखिरी मैच की पहली पारी तक साफ नहीं हुई थी। पहली पारी के बाद ये तो पता चल गया था कि साउथ अफ्रीका की टीम Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है, लेकिन दूसरी पारी के बाद पता चला कि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका के साथ वेस्टइंडीज ने भी टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई किया है। वेस्टइंडीज नंबर वन है तो उसे ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से भिडऩा होगा और साउथ अफ्रीका की टक्कर चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल शारजाह में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 18 अक्टूबर को आयोजित होगा।
IND vs NZ पहले टेस्ट पर बारिश का साया, टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर भी सस्पेंस
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का किया खेल खराब
दुबई और शारजाह में ये Women’s T20 World Cup खेला जा रहा है, जहां रन बनाना बेहद कठिन हो रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए जीत की नींव रखी। कप्तान हीली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने अर्धशतक जड़े। 27 रनों की पारी डीन्ड्रा डॉटिन ने खेली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 142 रनों का लक्ष्य 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह इंग्लैंड की टीम तीन मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई, क्योंकि नेट रन रेट के कारण वेस्टइंडीज ग्रुप बी में शीर्ष पर रही और साउथ अफ्रीका की टीम इतने ही अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर थी।
सेमीफाइनल का शेड्यूल
17 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका; दुबई
18 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड; शाहजाह
20 अक्टूबर: फाइनल