Women’s T20 WC का सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हरा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका

0
368
Women’s T20 WC south Africa beat England to reach in final, creates history
Advertisement

केपटाउन। Women’s T20 WC में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराया था।

बेहद रोमांचक रहा दूसरा सेमीफाइनल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए Women’s T20 WC के इस सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। 165 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने यह मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से तजमिन ब्रिट्स प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने 55 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में मैदान पर चार शानदार कैच भी लपका था।

बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया दम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी दमदार रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 190 रन तक आराम से पहुंच जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने Women’s T20 WC के इस मैच में वापसी करते हुए 13.3 ओवर में 96/0 से साउथ अफ्रीका को 145/4 कर दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट लिए।

अच्छी शुरूआत के बाद ढही इंग्लैंड की पारी

165 रनों का पीछ कर रही इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो काफी ज्यादा अच्छी रही। टीम ने 5वें ओवर तक बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए थे। लेकिन Women’s T20 WC के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की और छठें ओवर में 53 के स्कोर पर दो विकेट झटक लिए। यहां से साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी की और इंग्लैंड को बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिया। इंग्लैंड की टीम की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी।

पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले न तो पुरुष टीम और न ही महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। हर बार पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद साउथ अफ्रीका ट्रॉफी तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पा रहा था।  लेकिन इस बार महिलाओं ने इतिहास रचते हुए टीम को Women’s T20 WC के फाइनल तक पहुंचा दिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here