Women’s T20 WC: पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, जीते तो सेमीफइनल में

0
261
Women's T20 WC India vs Ireland match prediction, team india may enter in semifinal today

केपटाउन। Women’s T20 WC: टीम इंडिया शनिवार को भले ही इंग्लैंड से अपनी तीसरे लीग मैच में हार गई हो लेकिन रविवार को पाकिस्तान की हार ने भारत को अपनी हार का गम भुला दिया होगा। दरअसल पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया के टिकट टू सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। अब टीम इंडिया आज आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच जीतकर आसानी से अंतिम-4 में जगह बना सकती है। रविवार को वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 3 रनों से हराकर बिस्माह मारूफ की टीम को चौंका दिया।

Ligue 1: लियोनल मेसी के विजयी गोल से पीएसजी जीती, एम्बाप्पे का डबल धमाल

बीती रात वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीन रनों से हराया

अब अगर भारतीय टीम बस आयरलैंड से जीत भी जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। अगर इस मैच की बात कर लें तो पहले खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। रशादा विलियम्स ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। Women’s T20 WC के इस मैच में कैरेबियाई कप्तान हैली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट झटके। वह इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत की स्टार रहीं। हालांकि, इस जीत से वेस्टइंडीज को तो कुछ फायदा नहीं हुआ लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदों को जरूर झटका लगा है।

Ranji Trophy 2023 का खिताब सौराष्ट्र ने जीता, फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से रौंदा

क्या है ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल का हाल?

वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड अभी तक अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को मात दी थी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। सोमवार को आयरलैंड को चित करके इस टीम की नजरें अंतिम चार के स्थान पर होगी। उधर ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया अपने चारों मैच जीतकर टॉप पर है और Women’s T20 WC के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं श्रीलंका तीन में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। इस ग्रुप में श्रीलंका और मेजबान साउथ अफ्रीका में अभी अंतिम 4 की होड़ बनी हुई है।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, जडेजा ने झटके 10 विकेट

अब तक भारतीय बल्लेबाजी में नहीं दिखी पूरी ताकत

आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेल दिखाना होगा विशेषकर कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को। क्योंकि दोनों ही अभी तक कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेल सकी हैं। Women’s T20 WC में हरमनप्रीत ने तीन मैचों में अभी तक 16, 33 और 4 रन बनाये हैं जो उनके स्तर से काफी कम है जबकि शेफाली ने 33, 28 और 8 रन की पारियां खेली हैं। टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष टूर्नामेंट में भारत के लिये सबसे निरंतर बल्लेबाज रही हैं जिन्होंने 31, 44 और नाबाद 47 रन बनाये हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ इसी लय को जारी रखना चाहेंगी।

Cheteshwar Pujara के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लियोन बने पहेली

गेंदबाजों में रेणुका-दीप्ति दमदार, दूसरों का इंतजार

टीम इंडिया की बॉलिंग टूर्नामेंट में कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी रही है। इंग्लैंड के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (15 रन देकर पांच विकेट) करने वाली मीडियम पेसर रेणुका सिंह आयरलैंड के खिलाफ और बेहतर करना चाहेंगी जबकि अनुभवी दीप्ति शर्मा अभी तक भारत की सबसे निरंतर गेंदबाज रही हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ अभी तक Women’s T20 WC में कोई विकेट नहीं ले सकी हैं। उनसे और पूजा वस्त्राकर और राधा यादव से भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here