Women’s T20 WC: हरमनप्रीत कौर का अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-विराट को भी पीछे छोड़ा

0
297
Women's T20 WC Harmanpreet Kaur make unique world record, left Rohit-Virat behind

केपटाउन। Women’s T20 WC में भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीती रात हुए मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक किसी भी महिला खिलाड़ी तो दूर किसी पुरुष खिलाड़ी तक ने नहीं हासिल किया है। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए साल 2009 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है।

Women’s T20 WC: न्यूजीलैंड के नाम वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 102 रनों से हराया

भारत के लिए 150 टी20 खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी

महिला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपना 150वां टी20 मैच खेला। इसके साथ ही वह भारत के लिए 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिए आज तक कोई भी खिलाड़ी यह मुकाम हासिल नहीं कर सका है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए Women’s T20 WC में यह बेहद खास पल रहा। पुरुष खिलाडिय़ों में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला हैं। वह हरमनप्रीत कौर से अभी 2 मैच पीछे हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान हैं। भारत तो दूर दुनिया में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने 150 मैच नहीं खेला है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बड़ा फैसला, बीच दौरे में लौटेंगे घर

हरमनप्रीत के 3000 रन पूरे

हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ Women’s T20 WC के मैच में एक और शानदार रिकॉर्ड बना लिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। वहीं दुनिया में वह ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी हैं। पुरुष टीम में सिर्फ दो खिलाडिय़ों ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन के आंकड़े को पार किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है।

Women’s T20 WC: पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, जीते तो सेमीफइनल में

जीत के बाद क्या बोली कप्तान कौर?

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था। स्मृति ने रन बनाए जो काफी अहम थे। जब भी वह हमारे लिए शुरुआत देती है, हमें हमेशा अच्छे अंक मिलते हैं। मैं बस वहां जाना चाहती थी और मैदान पर कुछ समय बिताना चाहती थी। Women’s T20 WC के सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बहुत मायने रखता है, हम इतने सालों से इतनी मेहनत कर रहे हैं और हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आशा है कि हम अपना शत प्रतिशत देंगे। हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अपने मैच का लुत्फ उठाते हैं। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। हम बस जाना चाहते हैं और खुले मन से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here