केपटाउन। Women’s T20 WC 2023 में हर रोज कई मजेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात न्यूजीलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा और इसमें न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 102 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम क्वालिफिकेशन के करीब आ गई है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं श्रीलंका की उम्मीदें खत्म हो गई है।
शुरूआत से ही हावी रही टीम न्यूजीलैंड
साउथ अफ्रीका के बौलेंड पार्क में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने Women’s T20 WC के इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। न्यूजीलैंड के बैटर्स ने शानदार शॉट्स खेले और हर गेंदबाज को कूटा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर एमेलिया कर ने बनाया जिन्होंने 48 गेंदों पर ही 66 रन बना दिए और टीम के स्कोर को 162 रनों तक ले गई।
60 रनों पर ही सिमट गई श्रीलंका
वहीं 162 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिए। Women’s T20 WC के इस मैच में स्कोर का पीछा करने के चक्कर में खिलाड़ी खराब शॉट्स खेलकर आउट हो गई। और इसी के साथ टीम मात्र 60 रन ही बना पाई और 102 रनों से हार गई। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एमिलिया कर ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके।
Women’s T20 WC में दोनों टीमें इस प्रकार है
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू, जेस केर, एडेन कार्सन, फ्रान जोनास।
श्रीलंका: हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, ओशादी रणसिंघे, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी डी सिल्वा, माल्शा शेहानी, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया।











































































