नई दिल्ली। Women’s ODI World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी वनडे विश्व कप (30 सितंबर से) की तैयारियों के लिए विशाखापत्तनम में एक हफ्ते का प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। यह शिविर 25 अगस्त से शुरू होगा।
टीम इंडिया को आंध्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में Women’s ODI World Cup के दो महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने हैं—
-
9 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
-
12 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक टीम की सिर्फ तीन खिलाड़ी—कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ही इस मैदान पर खेल चुकी हैं, वह भी साल 2014 में।
PCB चेयरमैन का भड़काऊ बयान, कहा- क्रिकेट के लिए भारत से भीख नहीं मांगेंगे
बंगलूरू से नवी मुंबई शिफ्ट हुए मैच
ODI World Cup 2023: इन 25 खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, देखिए पूरी सूची
पहले Women’s ODI World Cup के यह मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन कर्नाटक क्रिकेट संघ को पुलिस से अनुमति नहीं मिली। इसके बाद स्थान बदलकर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम कर दिया गया। खिलाड़ियों और बोर्ड के अनुसार यह बदलाव सकारात्मक है क्योंकि यहां पिछले 3-4 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय व लीग मैच खेले जाते रहे हैं।
ODI World Cup 2027 : साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तय किए वेन्यू, 18 शहरों में होंगे 54 मुकाबले
शिविर का शेड्यूल और अभ्यास मैच
Women’s ODI World Cup के विशाखापत्तनम कैंप के दौरान खिलाड़ियों के बीच दो दिन-रात्रि अभ्यास मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
-
16 सितंबर से न्यू चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज
-
25 सितंबर, बंगलूरू : इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच
-
27 सितंबर, बंगलूरू : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच
-
30 सितंबर, गुवाहाटी : श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप का पहला मैच