Women’s ODI World Cup 2025 कल से, ओपनिंग मैच भारत-श्रीलंका के बीच

380
Women's ODI World Cup 2025 starts tomorrow, opening match between India and Sri Lanka, latest cricket news
Advertisement

गुवाहाटी। Women’s ODI World Cup 2025 का 13वां संस्करण 30 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान टीम के सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे।

Women’s ODI World Cup 2025 : कब और कितने मैच?

  • टूर्नामेंट 34 दिनों तक चलेगा।

  • 8 टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी।

  • राउंड रॉबिन मुकाबले 26 अक्टूबर तक होंगे।

  • 29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल होंगे।

  • 2 नवंबर को नवी मुंबई (DY पाटिल स्टेडियम) में फाइनल खेला जाएगा।

  • अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा तो खिताबी जंग कोलंबो में शिफ्ट हो जाएगी।

मैच टाइमिंग

  • ज्यादातर मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

  • केवल 26 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच सुबह 11 बजे खेला जाएगा।

कौन-कौन सी टीमें शामिल?

  • सीधी एंट्री: भारत (मेजबान), श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका।

  • क्वालिफायर से आईं टीमें: पाकिस्तान और बांग्लादेश।

वेस्टइंडीज 2000 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर रह गया। क्वालिफायर राउंड में बांग्लादेश का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण उसे जगह मिली।

IND vs PAK: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शेयर की AI वाली ट्रॉफी के साथ फोटो, बोले-मेरी टीम ही मेरी ट्रॉफी

IND vs ENG: लीक हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बुमराह बाहर; वॉशिंगटन सुंदर अंदर; कुलदीप पर माथापच्ची

Women’s ODI World Cup 2025 का फॉर्मेट

  • राउंड रॉबिन स्टाइल – हर टीम बाकी 7 टीमों से खेलेगी।

  • कुल 28 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी।

  • पहला सेमीफाइनल: 1 बनाम 4

  • दूसरा सेमीफाइनल: 2 बनाम 3

  • विजेता टीमें 2 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान की बदमिजाजी, प्रेजेंटेशन में ही फेंक दिया रनर अप चैक

Women’s ODI World Cup 2025 : मैच कहां होंगे?

  • भारत में – गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई।

  • पाकिस्तान के मुकाबले – कोलंबो (श्रीलंका)।

  • पाकिस्तान नॉकआउट तक पहुंचा तो सेमीफाइनल और फाइनल भी वहीं होंगे।

IND vs PAK: चोर निकला मोहसीन नकवी, अपने साथ ले गया एशिया कप ट्रॉफी और मेडल!

प्राइज मनी

ICC ने इस बार इनामी राशि में भारी इजाफा किया है।

  • कुल प्राइज पूल: 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये)

  • विजेता टीम: 39.50 करोड़ रुपये

  • रनर-अप: करीब 20 करोड़ रुपये

  • सेमीफाइनल हारने वाली टीमें: 10-10 करोड़ रुपये

  • ग्रुप स्टेज की हर जीत: 30.29 लाख रुपये

  • 5वीं-6वीं पोजिशन: 62-62 लाख रुपये

  • 7वीं-8वीं पोजिशन: 22-22 लाख रुपये

Share this…