गुवाहाटी। IND-W vs SL-W : महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। IND-W vs SL-W मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2रू30 बजे होगा। दोनों टीमों की नजर अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब पर होगी।
It all starts tomorrow! 🙌
Drop in your wishes for the #WomenInBlue 💙✍️
Grab your #CWC25 Tickets now: https://t.co/vGzkkgwpDw #TeamIndia pic.twitter.com/aYmBLtNFrI
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 29, 2025
भारतीय टीम का सफर
भारतीय महिला टीम अब तक दो बार (2005 और 2017) फाइनल तक पहुंची है, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। पिछले वर्ल्ड कप में तो टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। वहीं, श्रीलंका की महिला टीम अब तक कभी भी टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है।
Nepal vs West Indies : नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा नया इतिहास, टी20 सीरीज अपने नाम की
आमने-सामने का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका की महिलाओं के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 31 बार जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका केवल 3 मैच जीत पाया। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। यह आंकड़े भारत की मजबूती को साफ दर्शाते हैं। ऐसे में आज के IND-W vs SL-W मुकाबले में भी फैंस को टीम इंडिया से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
Chris Woakes : इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज स्मृति मंधाना
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मौजूदा समय में प्ब्ब् वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2025 में ही चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 14 पारियों में उनका औसत 62 रहा है। श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में स्नेह राणा टीम के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं। वह इस साल भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं।
Women’s ODI World Cup 2025 : कब और कितने मैच?
-
टूर्नामेंट 34 दिनों तक चलेगा।
-
8 टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी।
-
राउंड रॉबिन मुकाबले 26 अक्टूबर तक होंगे।
-
29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल होंगे।
-
2 नवंबर को नवी मुंबई (DY पाटिल स्टेडियम) में फाइनल खेला जाएगा।
-
अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा तो खिताबी जंग कोलंबो में शिफ्ट हो जाएगी।
-
ज्यादातर मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
-
केवल 26 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच सुबह 11 बजे खेला जाएगा।
कौन-कौन सी टीमें शामिल?
-
सीधी एंट्री: भारत (मेजबान), श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका।
-
क्वालिफायर से आईं टीमें: पाकिस्तान और बांग्लादेश।
वेस्टइंडीज 2000 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर रह गया। क्वालिफायर राउंड में बांग्लादेश का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण उसे जगह मिली।
Women’s ODI World Cup 2025 का फॉर्मेट
-
राउंड रॉबिन स्टाइल – हर टीम बाकी 7 टीमों से खेलेगी।
-
कुल 28 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी।
-
पहला सेमीफाइनल: 1 बनाम 4
-
दूसरा सेमीफाइनल: 2 बनाम 3
-
विजेता टीमें 2 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।
IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान की बदमिजाजी, प्रेजेंटेशन में ही फेंक दिया रनर अप चैक
Women’s ODI World Cup 2025 : मैच कहां होंगे?
-
भारत में – गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई।
-
पाकिस्तान के मुकाबले – कोलंबो (श्रीलंका)।
-
पाकिस्तान नॉकआउट तक पहुंचा तो सेमीफाइनल और फाइनल भी वहीं होंगे।
IND vs PAK: चोर निकला मोहसीन नकवी, अपने साथ ले गया एशिया कप ट्रॉफी और मेडल!
प्राइज मनी
IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को जगह नहीं
-
कुल प्राइज पूल: 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये)।
-
विजेता टीम: 39.50 करोड़ रुपये।
-
रनर-अप: करीब 20 करोड़ रुपये।
-
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें: 10-10 करोड़ रुपये।
-
ग्रुप स्टेज की हर जीत: 30.29 लाख रुपये।
-
5वीं-6वीं पोजिशन: 62-62 लाख रुपये।
-
7वीं-8वीं पोजिशन: 22-22 लाख रुपये।