नई दिल्ली। Women’s IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की जबर्दस्त सफलता के बाद अब BCCI ने महिलाओं की आईपीएल (Women’s IPL) की तैयारी भी शुरू कर दी है। संभावना है कि अगले साल मार्च में पहली वुमेन आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। बीसीसीआई ने भी तक ऐसे ही किसी आयोजन के लिए मार्च 2023 की विंडो सुरक्षित रखी है।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को अश्लील मैसेज भेजे, पुलिस ने किया मामला दर्ज
इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने पहले ही इसके लिए महिला क्रिकेट के घरेलू कैलेंडर को व्यवस्थित कर लिया है। हर साल महिला क्रिकेट का सीजन वैसे तो नवंबर से अप्रैल के बीच होता है लेकिन अब उसे एक महीने आगे कर दिया गया है। 2018 से बीसीसीआइ वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन कर रही है। 2021 में कोविड के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा सका था। दो टीमों से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब तीन टीमों का हो चुका है।
CWG 2022: पीएम मोदी कल करेंगे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं की मेजबानी
गौरतलब है कि BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस साल फरवरी में कहा था कि 2023 में वुमेंस आइपीएल (Women’s IPL) होगा। हम इस पर काम कर रहे हैं और यह निश्चित रूप से होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2023 में इसके आयोजन का सबसे उपयुक्त समय है। इसके कुछ समय बाद ही बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने भी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि महिलाओं की 5 या 6 टीमों का एक टूर्नामेंट होगा।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज Ross Taylor भी नस्लवाद का शिकार, कहा भारतीय मानकर देते थे गाली
जय शाह ने कहा था कि ’मैं इसको लेकर स्टेकहोल्डर्स के रिस्पांस को देखकर रोमांचित हूं। कई IPL टीम के ऑनर ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई और वुमेन आइपीएल (Women’s IPL) फ्रेंचाइजी की टीम को खरीदने में अपनी रुची दिखाई है।’ राजस्थान रॉयल्स और बारबाडोस रॉयल ने तो पहले ही महिला आइपीएल टीमों को खरीदने की अपनी इच्छा जताई है।
Fifa World Cup 2022: तय शेड्यूल से एक दिन पहले होगा शुरू, औपचारिक ऐलान
इसके अलावा वुमेन सीपीएल (Women’s IPL) का पहला सीजन 2023 में मेंस आइपीएल के साथ-साथ कराने की योजना है जिसमें तीन टीमें होंगी जिसमें से एक टीम त्रिनिबागो नाइटराइडर्स है जिसका ऑनर कोलकाता नाइटराइडर्स ग्रुप है। कुल मिलाकर 2023 में वुमेन क्रिकेट का एक्शन बढ़ने वाला है और फैंस को ज्यादा आनंद मिलने वाला है।