Home Cricket Women’s Emerging Asia Cup: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 31 रन...

Women’s Emerging Asia Cup: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 31 रन से हराया, श्रेयांका ने झटके 4 विकेट

0

हांगकांग। ACC Women’s Emerging Asia Cup में भारत-ए ने बांग्लादेश की टीम को फाइनल में 31 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। कॉलून के मिशन रोड ग्राउन्ड पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

TNPL: भुवनेश्वरन का धमाल, सिर्फ 17 रनों पर आधी टीम का किया शिकार; बनाया नया रिकॉर्ड

ACC की ओर से आयोजित किये गए Women’s Emerging Asia Cup में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें वन-डे स्थिति वाले चार देशों की ए टीम और अगली चार शीर्ष सहयोगी टीमें शामिल थीं। टूर्नामेंट में भारत-ए, पाकिस्तान-ए, बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, नेपाल, हांगकांग, मलेशिया और यूएई की टीम ने भाग लिया था। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया था। ग्रुप-ए में भारत-ए, पाकिस्तान-ए, नेपाल और हांगकांग की टीम शामिल थी। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, यूएई और मलेशिया की टीम मौजूद थी।

Duleep Trophy 2023: सभी टीमों और शेड्यूल का ऐलान, IPL के ये खिलाड़ी बने कप्तान

इसी वर्ष अन्डर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम ने Women’s Emerging Asia Cup के 3 लीग मैचों में सिर्फ एक ही मैच खेला था। बाकि बचे 2 मैच वर्षा के कारण रद्द कर दिये गए थे। भारत ने उस मैच में हांगकांग को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, बांग्लादेश ने भी अपने 3 लीग मैचों में से सिर्फ एक ही मैच खेला था। जिसमें उसने मलेशिया को 97 रन से धूल चटाई थी।

SAFF Championship: आज शाम IND vs PAK, पाकिस्तान का सफाया करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

लीग मैच के बाद Women’s Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम पहुँची थी। जहां पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका की टीम से था। यह मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। भारतीय टीम रन रेट के आधार पर सीधा फाइनल में पहुँची थी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।

Ashes 2023: आखिरी 40 मिनट और पैट कमिंस, इंग्लैंड के मुंह से छीन लाए जीत

विृंदा और कनिका ने संभाली जिम्मेदारी

Women’s Emerging Asia Cup टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए दिनेश विृंदा और कनिका अहुजा ने अच्छी पारी खेली। दोनों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। विृंदा ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं, कनिका ने 23 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा संजीदा अख्तर और रबैया खान ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

World Cup Qualifier: सिकंदर के शतक से जीता जिम्बाब्वे, नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से रौंदा

श्रेयांका की फिरकी में फंसी बांग्लादेश की बल्लेबाज

128 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पूरी पारी में बांध के रखा। स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने इस मैच में मुख्य भूमिका निभाते हुए बांग्लादेशी बल्लेबजों को घूटनों पर ला दिया। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मन्नत कश्यप ने 2 विकेट, कनिका अहुजा ने 2 विकेट तथा टिटस साधु ने 1 विकेट हासिल किया। बांग्लादेश की टीम के लिए नाहिदा अख्तर ने 22 गेंदों में नाबाद 17 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। श्रेयांका को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रेयांका को Women’s Emerging Asia Cup का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का आवॉर्ड भी दिया गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version