बेंगलुरू। WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन आज से शुरू होगा। आईपीएल की तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले साल महिलाओं के लिए टी20 लीग की शुरुआत की थी। पहले भी बोर्ड ने इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया था, लेकिन उसे आईपीएल जैसा स्वरूप 2023 में दिया गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली बार फाइनल खेलने वाली दो टीमें आमने-सामने होंगी। गत विजेता मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी।
I am overwhelmed with gratitude as we commence on a new journey today with the start of Women’s Premier League Season 2. Our vision was to establish the biggest women’s cricket league, and I extend my heartfelt thanks to everyone who has contributed to turning this vision into… pic.twitter.com/q3cueUohHR
— Jay Shah (@JayShah) February 23, 2024
ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तडक़ा
WPL 2024 के पहले मैच की शुरुआत शाम 7.30 से होगी लेकिन इससे एक घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जलवे बिखरते नजर आएंगे। करेंसारककरंसका के ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सुपरस्टार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस दौरान शाहरुख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस साल की ओपनिंग सेरेमनी पिछले साल हुई ओपनिंग सेरेमनी से ज्यादा भव्य हो सकती है।
NZ vs AUS: दूसरा टी20 आज, न्यूजीलैंड के सामने घर में सीरीज बचाने की चुनौती
बेंगलुरू और दिल्ली में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है। पहला सीजन एक ही वेन्यू पर खेला गया था लेकिन इस बार यह लीग दो वेन्यू पर खेली जाएगी। WPL 2024 के लिए बेंगलुरु और दिल्ली को मेजबान शहर चुना गया है। 23 फरवरी को होने वाले ओपनिंग मैच से लेकर 4 मार्च तक के सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 5 मार्च से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लीग स्टेज के बाकी मैच व एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले होंगे। दोनों ही वेन्यू पर 11-11 मैच आयोजित होंगे।
IND vs ENG: चौथा टेस्ट थोड़ी देर में, सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले, 17 मार्च को फाइनल
इस बार WPL 2024 में कुल 22 मैच होंगे। लीग स्टेज में पांच टीमें एक दूसरे से बारी-बारी से टकराएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ओपनिंग सेरेमनी और उद्घाटन मैच सहित 11 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। दिल्ली में एलिमिनेटर और फाइनल सहित 11 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार की तरह ही कुल 22 मैच खेले जाएंगे। पांच टीमों में से प्रत्येक अन्य चार से दो बार खेलती है। टेबल-टॉपर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ती हैं।
IPL और टी-20 विश्व कप से बाहर हुए Mohammad Shami, होगी टखने की सर्जरी
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में पहला मुकाबला
पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें इस बार उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगले दिन यूपी वारियर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। WPL 2024 में पांचवीं टीम गुजरात जाएंट्स तीसरे दिन मुंबई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार किसी भी टीम के कप्तान को नहीं बदला गया है। हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस), मेग लेनिंग (दिल्ली कैपिटल्स), स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), एलिसा हीली (यूपी वॉरियर्स) और बेथ मूनी (गुजरात जाएंट्स) के हाथों में कमान है।